बॉलीवुड

जब कपूर खानदान को बेटी और बहु में छिड़ी जोरदार जंग, करीना और आलिया में हुई गर्मा गर्म जंग, जाने दुनिया से छिपी अंदर की एक्सक्लूसिव बातचीत……

When the Kapoor family got into a fierce fight between daughter and daughter-in-law, Kareena and Alia had a heated fight, know the inside exclusive conversation hidden from the world......

बॉलीवुड की सबसे मशहूर फैमिली की बात करें तो सबसे पहला नाम आता है कपूर खानदान का। कपूर खानदान की लाडली बेबो हर किसी की फेवरेट हैं। सभी उससे बहुत प्यार करते हैं। उनके लाखों फैन हैं और हर फैन अपने फेवरेट स्टार के साथ फोटो खिंचवाना चाहता है, हाथ मिलाना चाहता है.

ऐसा ही कुछ हाल ही में बांद्रा में देखने को मिला. जहां कुछ फैन्स करीना से हाथ मिलाना चाहते थे, लेकिन करीना उन्हें इग्नोर कर आगे बढ़ जाती हैं। लोगों को उनकी ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. कुछ लोग करीना को असभ्य कह रहे हैं तो कुछ घमंडी।

करीना के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर बहस चल ही रही थी कि ऐसे में कपूर खानदान की बहू यानी आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल होने लगा। जहां वह खुद गरीब महिला के पास जाती है। वह उनसे बड़े प्यार से मिलती हैं, बात करती हैं और उनके साथ फोटो भी खिंचवाती हैं।

लोग कहते हैं कि आलिया भट्ट का दिल बहुत बड़ा है, वह करीना की तरह घमंडी बिल्कुल नहीं हैं। आलिया भट्ट के इस जेस्चर की काफी तारीफ हो रही है. आलिया के फैन्स ने कहा कि दिल से अमीर होना जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button