बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सेलिब्रिटीज की शादी हो चुकी है! कई सेलिब्रिटीज तो पेरेंट्स भी बन चुके हैं! इनमें से कई कपल ऐसे भी हैं जिन्होंने सरोगेसी की मदद से माता-पिता बनने का प्राप्त किया है! प्रियंका चोपड़ा,गौरी खान,शिल्पा शेट्टी जैसी कई अभिनेत्री सरोगेसी की मदद के जरिए मां बनी है!
इतना ही नहीं इन सबके अलावा कृष्णा अभिषेक की पत्नी करिश्मा शाह भी इस लिस्ट में शामिल है! आप करिश्मा अभिषेक को तो जानते ही होंगे कृष्णा एक रियलिटी शो चलाते हैं! करिश्मा शाह कृष्णा अभिषेक दोनों ही काफी अच्छे कपल में से एक हैं इन दोनों की लव स्टोरी के चर्चे दो पूरी दुनिया में मशहूर है!
वही अगर इन दोनों की शादी की बात करें तो कृष्णा अभिषेक और करिश्मा की शादी 2013 में हुई थी जिसके बाद 2017 में दोनों माता-पिता बन गए हालांकि दोनों ने सरोगेसी की मदद ली थी! जानकारी के अनुसार बता दे करिश्मा शाह लगभग 14 बार प्रेग्नेंट हुई थी लेकिन हर बार वह माता बनने मैं असफल हो जाती थी!
जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें सरोगेसी की सलाह दी फिर करिश्मा शाह ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था! सरोगेसी से दो बच्चों के माता-पिता बने कृष्णा! इस बात का खुलासा खुद कृष्णा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था और बताया था कि वह एक परफेक्ट इंसान हैं!
सरोगेसी की मदद से मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबरें सामने आने लगी थी कि यह अभिनेत्री ने जानबूझकर किया था! वह नहीं चाहती थी कि उनका फिगर खराब हो जाए! इन खबरों से परेशान होकर करिश्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और एक खुलासे के माध्यम से सभी लोगों की अकल ठिकाने लगाई!