जब सौतेली बहन की शादी में जानबूझकर शामिल नहीं हुए थे सन्नी और बॉबी देओल, बेटों की हरकते देख धर्मेंद्र की आंखों से……

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने इस इंडस्ट्री में अपने नाम का दबदबा बनाकर रखा हुआ है ! उन्होंने जो यह मुकाम हासिल किया है ! उसके लिए उन्हें काफी मेहनत और संघर्ष भी करना पड़ा है ! फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है !
अपने माता पिता की तरह ईशा देओल भी बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं ! लेकिन उन्होंने शादी के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है ! बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की आंखों में आंसू देख हर कोई भावुक हो गए !
जाने धर्मेंद्र की पहली शादी के बारे में
बॉलीवुड के एक्टर ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही शादीशुदा थे ! बता दें धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी ! इस शादी से धर्मेंद्र के 4 बच्चे हुए ! सनी देओल ,बॉबी देओल, अजयता और विजेता !
हेमा मालिनी की दूसरी शादी
फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की ! कई फिल्मों में इस जोड़ी को एक साथ काम करते हुए देखा गया ! लोग धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को जोड़ी को काफी पसंद करते थे ! कई फिल्मों में एक साथ रोमांटिक रोल निभाया !इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया जिसके बाद में उन्होंने शादी कर ली ! रिपोर्ट्स के अनुसार अपने पिता की दूसरी शादी से बॉबी और सनी देओल खुश नहीं थे !
दोनों बच्चों की नाराजगी ईशा देओल की शादी में नजर आई ! जब अपनी सौतेली बहन की शादी में यह दोनों भाई नहीं पहुंचे ! इस दौरान शादी में की सारी जिम्मेदारियां अभय देओल ने निभाई ! दोनों भाइयों की शादी में शामिल ना होने की वजह धर्मेंद्र की दूसरी शादी बताई जा रही है !
माँ के प्यार में उठाया यह कदम
सनी देओल और बॉबी देओल धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बच्चे हैं ! सनी और बॉबी अपनी बहन से बहुत प्यार करते थे ! लेकिन अपनी मां का दिल ना दुख जाए इस वजह से शादी में नहीं गए ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है !
यह सिर्फ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बातें कही जा रही हैं ! हेमा मालिनी से भी शादी के बाद इंटरव्यू में पूछा गया कि सनी देओल और बॉबी देओल शादी में शामिल क्यों नहीं हुए ! तो एक्ट्रेस ने उनकी फिल्मों में व्यस्त रहने की वजह बताई ! अभी तक उनकी शादी ना आने की वजह साफ नहीं हो पाई है !