बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर सुर्खियों में हैं. मलाइका के शो में अब तक फराह खान से लेकर कॉमेडियन भारती सिंह तक सेलेब्स आ चुके हैं. इसी कड़ी में मलाइका के शो में उनके बेटे अरहान खान पहुंचे. यहां अरहान ने अपनी बुआ अमृता अरोड़ा के बारे में बात की और अपनी मां और शो की होस्ट मलाइका अरोड़ा से भी खूब बातचीत की. इस दौरान अरहान ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर खुद एक्ट्रेस भी हैरान रह गईं।

दरअसल, शो के दौरान मलाइका के बेटे अरहान खान ने अपनी मौसी अमृता अरोड़ा के बारे में बात की। यहां उन्होंने कहा, ‘मैं अमू (अमृता अरोड़ा) के लिए बायस्ड हूं। वह मेरी दूसरी मां की तरह हैं, लेकिन अब मुझे ऐसा लग रहा है कि वह पहले पायदान पर आ रही हैं। इसके बाद अरहान मुस्कुराते हुए कहते हैं कि वह मजाक कर रहे थे। हालांकि शो के दौरान अरहान अपनी मां मलाइका के आउटफिट का मजाक भी उड़ाते नजर आए। दरअसल, मलाइका ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्स वाला स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहना था।

अरहान अपनी मां के पहनावे का मज़ाक उड़ाते हैं और पूछते हैं कि उन्होंने (मलाइका) टेबल नैपकिन की तरह क्यों कपड़े पहने हैं। अरहान ने अपनी मां मलाइका अरोड़ा से कहा, ‘तुम अभी जेल में बंद कैदी लग रही हो।’ अरहान ने बताया कि उनमें और उनकी मां में एक ही बात कॉमन है कि ये दोनों अपने माता-पिता के बड़े बेटे-बेटी हैं. शो के दौरान अरहान और मलाइका ने खूब मस्ती भी की। इस दौरान जब मलाइका ने अपने बेटे से पूछा, ‘कैसा रहेगा पूरा दिन अपनी मां को डेडिकेट करने के बारे में?’ तो अरहान ने कहा ‘खुद से आगे मत निकलो’।

गौरतलब है कि साल 2017 में अरबाज खान से तलाक लेने के बाद भी मलाइका अपने पूर्व पति के साथ बेटे की परवरिश कर रही हैं। मलाइका अपने बेटे अरहान की हर जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं। अरहान इन दिनों अपने घर पर हैं। वह अमेरिका में फिल्म निर्माण का अध्ययन कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *