आप को बता दें कि इन दिनों सिद्धार्थ मल्हौत्रा पर्सनल और प्रॉफेशनल दोनों को लेकर चर्चा में है। सिद्धार्थ मल्हौत्रा के कियारा आडवाणी के साथ नजदीकियों के चर्चे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे है।
खबरें ये भी आ रही है कि वे जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है। हाल में ही दोनों को डिजाइनर मनीष मल्हौत्रा के घर के बाहर भी स्पोट किया गया था।
हालांकि भले ही सिद्धार्थ, कियारा आडवाणी के प्यार में पागल है, लेकिन वह माधुरी दीक्षित के भी काफी बडे फैन है। उन्होंने कई बार ये बात कही है कि वह धक-धक गर्ल के काफी बडे फैन है। लेकिन इस बार उन्होंने जल्दबाजी में कुछ ऐसा कह दिया, कि जिसकी वजह से हर तरफ खलबली सी मच गई है।
आप को बता दें कि शॉ में सिद्धार्थ माधुरी की डांसिंग स्किल्स की बात कर रहे थे। वे कहते है कि माधुरी एक शानदार डांसर है, वह उनकी डांसिंग पर कायल है। उनके दिमाग में डांस के मूव्ज घूमते रहते है।
वह एक ऐसी लेडी है, जिन्हें आप अपने बेडरुम तक ले जाना चाहेंगे। बस फिर जैसे ही शॉ का टेलीकास्ट हुआ औऱ सिद्धार्थ मल्हौत्रा का ये बयान सामने आया, वैसे ही माधुरी दीक्षित के फैन्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया।
आप को जानकारी के लिए बता दें कि धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज भी फैंस के दिलों पर राज करती है। अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि डांस के दम पर भी माधुरी ने फैंस के साथ-साथ कई सारे एक्टर्स को भी अपना कायल बना लिया।
एक समय पर माधुरी का एक ऐसा क्रेज था कि बॉलीवुड में उनका खूब बढ-चढकर बोलबाला था। सिद्धार्थ मल्हौत्रा भी माधुरी दीक्षित को लेकर अपनी पसंदगी जाहिर कर चूके है।