जब बॉलीवुड के भाई सलमान का फोन नंबर ही ब्लॉक कर दिया शहनाज गिल ने, दुनिया के सामने एक्ट्रेस ने बताई पीछे की वजह……
When Shahnaz Gill blocked Bollywood's brother Salman's phone number, the actress told the reason behind in front of the world......

पंजाब की कैटरीना के नाम से मशहूर शहनाज गिल अब बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं ! यह एक्ट्रेस बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी के जान” से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं ! इन दिनों पूरी टीम कास्ट इस फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही है ! हाल ही में शहनाज गिल के साथ पूरी टीम कपिल शर्मा के शो पर प्रमोशन के लिए पहुंची थी ! इसी सिलसिले में सलमान खान और बाकी सब टीम कास्ट भी वहां मौजूद थी !
इसी दौरान शहनाज गिल ने सलमान खान के नंबर को ब्लॉक करने वाली बात बताई और साथ में यह भी बताया कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली ! रियलिटी शो बिग बॉस के जरिए फेमस हुए शहनाज गिल अब जल्द ही बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली है ! हर किसी को अपनी खूबसूरती और क्यूटनेस से दीवाना बना लेने वाली शहनाज गिल जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं ! बता दें कि बिग बॉस 13 में आई शहनाज गिल सलमान खान के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं ! दोनों की कई तस्वीरें अब तो सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं !
क्यों किया सलमान खान का नंबर ब्लॉक
हाल ही में इनकी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” रिलीज होने वाली है ! जिसको लेकर पूरी टीम कास्ट प्रमोशन के लिए काफी बिजी हैं ! इसी दौरान शहनाज गिल ने अपना यह बयान दिया था ! दरअसल यह पूरी टीम “द कपिल शर्मा शो” में प्रमोशन के लिए पहुंचे थे ! इसी दौरान कपिल शर्मा ने शहनाज गिल से मिलने पर सवाल पूछा ! उन्होंने कहा कि आपको यह फिल्म किस तरह से मिली ! जिसका जवाब देते हुए शहनाज गिल ने कहा कि “मेरे पास अनजान नंबर से फोन आया था !
उन्होंने यह भी बताया कि मैं अनजान नंबर को हमेशा ब्लॉक कर देती हूं ! फिर इसके बाद उनके पास डायरेक्टर का कॉल आया और उन्होंने कहा कि आपको सलमान खान फोन कर रहे हैं ! इसके बाद शहनाज गिल ने उन्हें फोन किया और उनसे बात हुई ! इस दौरान सलमान खान ने उन्हें कहा की “क्या फिल्म में काम करोगी”शहनाज गिल ने बताया कि सलमान खान की आवाज सुनकर वह पहले ही बहुत नर्वस हो चुकी थी ! और उन्हें कुछ भी ना कह सके ! दोबारा से सलमान खान ने अपना सवाल दोहराया और जवाब में शहनाज गिल ने हां कहां !
कई मौके पर सहनाज गिल नर्वस होती दिखी
बता दें कि शहनाज गिल नर्वस होते हुए दिखी ! इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई जगह शहनाज गिल की नरवर से सामने आई ! वही ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शहनाज ने कहा था कि फिल्म में काम करने के दौरान वह बिल्कुल भी नर्वस नहीं हुई ! उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी सबसे ज्यादा फेवरेट है ! फिर सलमान और बाकी सभी लोग आते हैं ! सलमान खान बिग बॉस सो के दौरान से ही शहनाज गिल के साथ काफी अटैच है !