साल 2015 में जब से मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर से शादी की है तब से वह मीडिया की नजरों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ने वाली मीरा राजपूत को शुरुआती दिनों में लगातार शाहिद के साथ देखा गया था. उन दिनों शादी के बावजूद मीडिया में शाहिद और करीना के पुराने प्यार के दिन याद आ गए और यह बात किसी तरह मीरा राजपूत की नजरों से नहीं बची. हालांकि उन्होंने कभी मीडिया में इस बारे में बात नहीं की। लेकिन साल 2017 में विश्व महिला दिवस के मौके पर मीरा ने ऐसी बात कह दी थी कि जिसने भी सुना वो हैरान रह गया कि क्या वो करीना कपूर को ताना मार रही हैं.
प्रेगनेंसी का कठिन दौर
पहली बार मीरा बिना शाहिद के किसी कार्यक्रम में पहुंची थीं और उन्होंने पत्नी होने से लेकर मां बनने तक के विषय पर बात की. मीरा ने तब कहा था कि मेरी प्रेग्नेंसी मुश्किल दौर से गुजरी थी। मैंने अपनी बेटी को दुनिया में लाने के लिए पांच बेहद मुश्किल महीने बिताए। बल्कि हम दोनों (शाहिद कपूर भी) ने किया। इसलिए अब मैं हर पल अपनी बेटी के साथ बिताना चाहता हूं। मुझे घर पर रहना पसंद है। मुझे एक मां की भूमिका पसंद है। मैं अपनी बेटी को घर पर छोड़कर एक घंटे के लिए भी काम के लिए बाहर नहीं जाना चाहता। मैंने उसे क्यों बनाया? वह ‘पिल्ला’ नहीं है। मैं एक मां के तौर पर हर पल उनके साथ रहना चाहती हूं।
दरअसल मीरा अगस्त 2016 में एक बेटी की मां बनीं वहीं करीना कपूर ने दिसंबर 2016 में बेटे तैमूर को जन्म दिया. उन दिनों मां बनने के तुरंत बाद करीना काम पर लौटीं तो कोई इस बात की तारीफ कर रहा था तो कोई इस बात की तारीफ कर रहा था. आलोचना करना। ऐसे में कई लोगों ने मीरा के बयान को इस तरह लिया कि वह करीना को इशारों-इशारों में ताना मार रही हैं. सोशल मीडिया में मीरा की यह कहने के लिए काफी आलोचना हुई कि उन्हें अपनी पसंद दूसरों पर नहीं थोपनी चाहिए। वह अपनी पसंद की जिंदगी जी सकती हैं, लेकिन उन्हें दूसरों पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है। हालांकि मीरा ने इस मामले में कोई सफाई पेश नहीं की।