जब सरेआम डायरेक्ट ने प्रियंका चोपड़ा से लोगों से भरे फिल्मी सेट पर कहा : अपनी चड्डी दिखाओ, फिर सलमान खान ने इस तरह इज्जत….
When Sareeam Direct said to Priyanka Chopra on a film set full of people: Show your trunks, then Salman Khan respected like this....

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की किताब अनफिनिश्ड हाल ही में रिलीज हुई है. प्रियंका ने अपनी किताब में जिंदगी के कई राज शेयर किए हैं। जिसमें उनके करियर और पर्सनल लाइफ दोनों का जिक्र है। इसमें एक किस्सा शेयर करते हुए प्रियंका ने बताया कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं तो उन्हें किन-किन मुश्किलों से गुजरना पड़ा। जूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका ने अपनी किताब में एक गाने की शूटिंग का चौंकाने वाला किस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि गाने को शूट करने के लिए उन्हें पूरी तरह से कपड़े उतारने को कहा गया।
डायरेक्टर ने कपड़े उतारते समय अंडरवियर दिखाने की डिमांड रखी थी
दरअसल, प्रियंका को एक दिलकश गाना शूट करना था जिसमें उन्हें अपने कपड़े उतारने थे। इस गाने को शूट करने के लिए डायरेक्टर ने उनसे कहा कि चूड़ियां दिखाओ वरना लोग फिल्म क्यों देखेंगे. प्रियंका ने बताया कि मुझसे डायरेक्टर ने पूछा था कि क्या मैं अपनी बॉडी पर एक्स्ट्रा लेयर पहन सकती हूं ताकि मेरी स्किन नजर न आए। निर्देशक ने स्टाइलिस्ट से बात करने को कहा। जब मैंने उनसे बात की और डायरेक्टर को फोन दिया तो उन्होंने कहा कि कुछ भी हो, चड्डियां दिखनी चाहिए, नहीं तो लोग फिल्म देखने क्यों आएंगे? यह सुनने के बाद मैंने वह प्रोजेक्ट छोड़ दिया।
डायरेक्टर की बातें सुनकर प्रियंका ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया
प्रियंका ने आगे लिखा कि मैं उस गाने को करने के लिए तैयार थी लेकिन डायरेक्टर की बातें सुनकर मेरा दिमाग अंदर तक हिल गया। भीतर की आवाज ने मुझे मना नहीं करने के लिए कहा और मैंने वैसा ही किया। हालांकि डायरेक्टर को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। डायरेक्टर अचानक मेरी दूसरी फिल्म के सेट पर आ गए और भड़कने लगे तो सलमान खान को उनके बचाव में आना पड़ा।