जब सलमान खान के बाप शादीशुदा होते हुए भी हेलन संग रचाई दूसरी शादी, सालों बाद किया खुलासा, कहा- मैं और वो……

सलमान खान के पिता सलीम खान का फिल्म इंडस्ट्री में अपना संघर्ष रहा है। इंदौर के रहने वाले सलीम खान ने शोले जैसी कई बड़ी फिल्मों के लिए कहानियां लिखी हैं। हालांकि सलीम खान अपने मनमुटाव और प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ जावेद अख्तर के साथ अपनी दो शादियों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।
सलमा खान से शादी के बावजूद उन्होंने हेलन को अपना हमसफर बनाया। अब पहली बार अपने बेटे अरबाज खान के शो में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने हेलन से शादी क्यों की। इसके साथ ही उन्होंने राइटर की फीस को लेकर भी खुलकर बात की.
अरबाज खान ‘द इनविंसिबल्स विद अरबाज खान’ सीरीज लेकर आए हैं। ये एक होस्टिंग शो है, जिसमें उनके पिता सलीम खान भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे और अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों पर बात की. इस दौरान उन्होंने पहली बार हेलन से दूसरी बार शादी करने की वजह भी बताई। अरबाज ने पापा से पूछा, ‘मम्मी सलमा के अलावा आपकी जिंदगी में एक और शख्स आया, वो थीं हेलन आंटी’।
View this post on Instagram
अरबाज की इस बात का जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा, ‘वो भी उस वक्त छोटी थी और मैं भी उस वक्त छोटा था। मेरा मतलब यह नहीं था, मैंने सिर्फ मदद करने के लिए किया था। यह एक इमोशनल एक्सीडेंट था, जो किसी के साथ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता था कि हम अपने पापा से नाराज होते, लेकिन किसी भी बात को समझने के लिए समय बहुत बड़ा फैक्टर होता है।
जावेद अख्तर को लेकर सलीम खान ने कही ये बात
आपको बता दें कि साथ में शानदार काम करने के बाद सलीम खान और जावेद अख्तर के बीच मनमुटाव की खबरें भी आई थीं, जिसके बारे में अरबाज ने अपने शो में खुलकर बात की थी. उन्होंने अपने पिता सलीम खान से कहा कि, ‘जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब हमारा मानसिक संबंध कहीं टूट गया है।’
इसका जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा, ‘ऐसा कभी नहीं था, यह दोस्ती की वजह से नहीं था।’ अरबाज से हुई इस बातचीत में सलीम खान ने अपनी भविष्यवाणी के बारे में भी बताया जब उन्होंने कहा था कि लेखक को जितना पैसा मिलेगा, एक समय आएगा और ऐसा ही हुआ। आपको बता दें कि सलीम खान अपने समय में सबसे अधिक वेतन पाने वाले लेखक रहे हैं।