जब भरी महफिल में सलमान खान का झलका दर्द, आंखों से बहने लगे आंसू, कहा: मेरे गरीबी के दिनो मे सुनील शेट्टी ने पहनने के लिए दिए थे कपड़े…
When Salman Khan showed pain in a crowded gathering, tears started flowing from his eyes, said: Sunil Shetty had given me clothes to wear in the days of poverty...

बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता सलमान खान एक काफी बड़ा आज के समय में नाम है और मांगा तो यह भी जाता है कि उनके पास आज के समय में 2300 करोड़ की संपत्ति भी है! लेकिन क्या यह है पहले से ही ऐसा बिल्कुल नहीं था।
दरअसल एक समय ऐसा भी हुआ करता था जब सलमान खान के पास पैसे तक नहीं हुआ करते थे और उस दौरान सलमान खान को बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी ने काफी ज्यादा उनकी मदद की थी और यह कहानी खुद सलमान खान ने ही अपने मुंह से बताई है!
दरअसल सलमान खान ने अपनी इस कहानी को आइफा अवॉर्ड्स के दौरान बताया है जब रितेश देशमुख सलमान खान से यह पूछते हैं कि भाई आपके जीवन का सबसे मेमोरेबल डे कौन सा है तो सलमान खान ने इस पूरे किस्से के बारे में बताएं।
सलमान खान ने कहा कि वह एक समय ऐसा भी था जब उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे तो सुनील शेट्टी की दुकान हुआ करती थी और मैं 1 दिन वहां पर चला गया शॉपिंग करने के लिए और अब उनकी दुकान काफी ज्यादा महंगी हुआ करती थी तो मैंने एक पेंट उठा ली फिर मेरी नजर मेरी एक शर्ट पर पड़ गई तो सुनील शेट्टी ने यह सब देख लिया!
वही, अभिनेता ने आगे कहा है कि इसके बाद अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुझे एक शर्ट उठा कर दे दी फिर मेरी नजर उस परस्पर थी तो यह बात सुनील शेट्टी समझ चुके थे लेकिन उनके पास एक ही पर्स था वह मुझे घर ले गए और मुझे अपने पास से पर्स दे दी यह बात कहते हुए सलमान खान भावुक तक हो चुके थे!