बॉलीवुड

जब नशे की हालत में सलमान खान ने ऐश्वर्या राय के साथ कर दिया था ये बड़ा कांड,जिसे सोचकर ऐश्वर्या आज भी रोती होगी।

When Salman Khan did this big scandal with Aishwarya Rai in the state of intoxication, thinking of which Aishwarya must be crying even today.

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी जितनी मशहूर थी, उतनी ही चर्चा इस जोड़ी के अलग होने की भी थी. आज ऐश और सलमान भले ही अलग हो गए हों, लेकिन दोनों के अलग होने के किस्से आज भी सुर्खियों में हैं। साल 2002 में जब यह जोड़ी एक-दूसरे से अलग हुई तो ऐश ने सलमान पर कई आरोप लगाए, हालांकि इसके जवाब में सलमान ने भी कुछ ऐसा कह दिया जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया।

ऐश्वर्या ने सलमान पर लगाए थे आरोप

साल 2002 में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था, ‘उनके सबसे बुरे दौर में मैंने उनके नशे में बर्ताव को सहा और बदले में मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनकी बेवफाई और अपमान का शिकार बनना पड़ा। इसलिए मैंने उनसे किसी भी दूसरी स्वाभिमानी महिला की तरह अपना रिश्ता खत्म कर लिया।

महिला पर हाथ उठाने के सवाल पर सलमान ने दिया ऐसा जवाब

ऐश्वर्या के इन आरोपों ने सभी को चौंका दिया था। फिर जब सलमान खान से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘जब महिला ने कहा है कि मैंने ऐसा किया है, तो मैं इसमें नहीं पड़ना चाहती.’

‘अगर उसने उसे जोर से मारा होता, तो वह बच नहीं पाती’

सफाई देते हुए सलमान ने आगे कहा, ‘ये सवाल बहुत पहले एक पत्रकार ने मुझसे पूछा था तो मैंने अपना हाथ टेबल पर पटक दिया और वो डर गया, टेबल सच में टूट गया था. मेरे कहने का मतलब यह है कि अगर मैं किसी को मारूंगा तो लड़ाई होगी, मुझे गुस्सा आएगा। अगर मैंने उसे जोर से मारा होता तो मुझे नहीं लगता कि वह बच पाती। इसलिए यह सच नहीं है। पता नहीं किस कारण से ऐसा कहा गया।

बता दें कि साल 2002 में सलमान और ऐश एक दूसरे से अलग हो गए थे। इसके बाद ऐश ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। अब उनकी एक बेटी आराध्या है। वहीं सलमान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, हालांकि दबंग खान अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं।

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button