सैफ अली खान का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। जहां अभिनेता की पहली शादी असफल रही, वहीं सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी की। इन दोनों शादियों से सैफ को चार बच्चे हुए। आज हम सैफ की निजी जिंदगी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि अभिनेता ने अपनी दूसरी शादी से पहले अपनी पूर्व पत्नी को एक पत्र में क्या लिखा था। सैफ अली खान की पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई थी। यह शादी साल 1991 में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ और अमृता के घरवाले इस शादी के सख्त खिलाफ थे। दरअसल अमृता तब मशहूर एक्ट्रेस थीं और सैफ ने अपने करियर की शुरुआत भी नहीं की थी। वहीं, उम्र में भी सैफ एक्ट्रेस से 13 साल छोटे थे।
शादी के बाद तनाव बढ़ने लगा
आपको बता दें कि अमृता से शादी के बाद सैफ के घर दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान पैदा हुए। हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही सैफ और अमृता की जिंदगी में उथल-पुथल शुरू हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई कि शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए। तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी अमृता के पास थी।
सैफ की लाइफ में करीना की एंट्री
अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ की लाइफ में एक्ट्रेस करीना कपूर ने एंट्री की थी। बताया जाता है कि साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। कुछ सालों तक डेट करने के बाद सैफ ने 2012 में करीना से शादी कर ली। खबरों की मानें तो सैफ ने शादी से पहले अमृता को एक खत लिखा था। इस लेटर में सैफ ने अमृता से कहा था कि वह करीना से शादी करने जा रहे हैं और साथ ही अमृता को आने वाले जीवन के लिए बधाई भी दी।