जब रवीना टंडन का सालों बाद छलका उठा दर्द, कहा: अक्षय मुझे गर्म होने के बाद भी नही छोड़ा…., सुनाई आपबीती…
When Raveena Tandon burst out in pain after years, said: Akshay did not leave me even after getting hot…., narrated your past…

अभिनेत्री रवीना टंडन का नाम बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में काफी बड़ा नाम है! वहीं उन्होंने अभी तक अपने फिल्मी करियर में काफी हिट फिल्मों में काम भी किया और उनकी एक्टिंग और उनकी सुंदरता का पूरा ही देश दीवाना है! वही रवीना टंडन ने बॉलीवुड के काफी सितारों के साथ भी काम किया है और यही वजह है कि आज उनका इतना बड़ा नाम है!
रवीना टंडन के बारे में अगर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक अपने करियर में काफी नाम और इज्जत काफी कमाई है जिसके चलते आज उनके पास पैसों की भी कोई कमी नहीं है! वर्तमान समय की बात करें तो अभिनेत्री बॉलीवुड की अक्षय कुमार की वजह से चर्चा में बनी हुई है जिसके चलते वर्तमान में हर जगह पर रवीना टंडन की ही बातें हो रही है!
दरअसल हाल ही में रवीना टंडन का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह यह बताती ही नजर आ रही थी कि उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार ने कितना गलत किया वहीं अभिनेत्री अपने इस बयान में यहां तक कहती है कि वह पूरी तरीके से गर्म हो रखी थी और हालात बेहद खराब भी थे लेकिन फिर भी उन्हें अक्षय कुमार के साथ करना पड़ा!
जी हां यह पूरा किस्सा फिल्म मोहरा का है और इस फिल्म में एक गाना फिल्माया गया था जिसके बोल टिप टिप बरसा पानी है और इसी गाने को लेकर अभिनेत्री ने खुलासा भी किया है! दरअसल जैसा कि आपने यह गाना देखा ही होगा और इस गाने को बारिश में सूट किया गया है जिसके चलते रवीना टंडन की हालत काफी ज्यादा खराब भी हो चुकी थी और वह पूरी तरीके से गर्म थी जिसके चलते उनको काफी दादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा!
आगे बताती है कि उनकी हालत खराब होने के बाद भी यह गाना शूट करवाया गया था यहां तक कि अक्षय कुमार भी उन पर तरस नहीं खा रहे थे मतलब कि उनको यहां पर आराम करने के लिए नहीं कहा गया था! यहां आपको बता दें कि रवीना टंडन ने जिस हालात में यह गाना था वह वाकई नहीं काफी खराब हालत है क्योंकि बताया ऐसा जाता है कि इस गाने के समय रवीना टंडन को काफी तेज बुखार था जिसकी वजह से रवीना टंडन का शरीर काफी कम था लेकिन यह गाना बारिश में सूट होना था तो ऐसे में अक्षय कुमार ने भी उनको आराम करने के लिए नहीं कहा!