जब राजकुमार ने सलमान खान की सरेआम निकाल दी पूरी हेकड़ी, बोले : जा बेटा अपने बाप को ला तेरे बस की बात नहीं….
When Rajkumar removed Salman Khan's complete arrogance in public, said: Go son, bring your father, it is not in your control....

सलमान खान अपने स्टारडम के अलावा बॉलीवुड में एक और चीज के लिए जाने जाते हैं और वह है उनका एटिट्यूड। ऐसे कई वाकये हुए हैं जब गुस्से में सलमान ने यह नहीं देखा कि उनके सामने कौन है और इसका क्या असर होगा। लेकिन एटीट्यूड के मामले में अगर सलमान शेर हैं तो इस फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा अभिनेता था जो शेर था। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार (राज कुमार) की। इस पैकेज में हम बता रहे हैं 31 साल पहले हुई उस घटना के बारे में जब राजकुमार ने सलमान का घमंड दूर कर दिया था।
ये किस्सा 31 साल पहले यानी 1990 के आसपास का है और तब सलमान का बॉलीवुड में डेब्यू हुआ था. वैसे तो सलमान ने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से मिली। फरवरी 1990 में इस फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें बड़जात्या के पूरे परिवार के अलावा सलमान के परिवार और अभिनेता राजकुमार को भी आमंत्रित किया गया था.
सलमान खान पार्टी में थोड़ी देर से पहुंचे। चूंकि सलमान ने उस वक्त नया स्टारडम देखा था और उन्हें नशा करने की आदत भी थी। अब सलमान की हिट फिल्म की सक्सेस पार्टी थी तो वो ड्रिंक करके पहुंचे थे, जिसमें वो अपनी सक्सेस के नशे में झूम रहे थे. यही वजह थी कि उस दिन पार्टी में सलमान के तेवर कुछ अलग ही थे। जैसे ही सलमान वहां पहुंचे, सूरज बड़जात्या ने सभी मेहमानों को सलमान से मिलवाना शुरू कर दिया। अभिनेता राजकुमार उन मेहमानों में से एक थे। बता दें कि राजकुमार ने खुद सूरज बड़जात्या से कहा था कि मैं आपकी फिल्म की लीड कास्ट से मिलना चाहता हूं।
इसके बाद सूरज बड़जात्या राजकुमार को सलमान खान के पास ले गए। सूरज बड़जात्या को अंदाजा नहीं था कि वह राजकुमार को नहीं जान पाएंगे। लेकिन जब सूरज बड़जात्या सलमान को लेकर उनके पास पहुंचे तो सलमान ने बड़े ही तेवर में कहा- कौन हो तुम? सलमान का बस इतना कहना था कि राजकुमार ने सलमान खान की सरेआम हेकड़ी निकाल दी।
चूंकि अमिताभ, गोविंदा जैसे अभिनेता राजकुमार के तेवरों से नहीं बच सके तो नए हीरो बने सलमान किस लाइन में थे? सलमान को याद दिलाकर राजकुमार बोले- बरखुरदार! मेरे पिता सलीम खान के पास जा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि मैं कौन हूं? राजकुमार की बातें सुनकर सलमान को नशा चढ़ गया। इसके बाद सलमान को अहसास हुआ कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है। ये वो वाकया था, जिसके बाद जब भी राजकुमार और सलमान कहीं टकराते थे तो सबसे पहले सलमान उनसे ही मिलते थे।