कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हन बनीं। इनकी शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही है। वहीं अब कियारा को उनके आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल किया जा रहा है। देखिए उनकी लेटेस्ट तस्वीरें…

कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं, जिन्हें देखकर फैन्स आहें भरने पर मजबूर हो जाते हैं। शिमरी बैकलेस पिंक जंपसूट में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी गजब की खूबसूरत लग रही हैं। उनकी तस्वीरें देख फैन्स अपना दिल थामे नजर आ रहे हैं.

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी सिल्वर शिमरी बूट्स, पिंकिश मेकअप और मैचिंग ज्वैलरी में स्टनिंग लग रही हैं। कियारा आडवाणी का ये लुक WPL की ओपनिंग सेरेमनी में देखा गया था, जिसे बाद में कियारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

हालांकि फैंस उनके इस लुक से काफी खुश नजर आ रहे हैं लेकिन ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही कहा कि ‘2 करोड़ का मंगलसूत्र किस काम का, जब पहनने की जरूरत ही नहीं’. कियारा आडवाणी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से पूरी की है। उन्होंने अनुपम खेर एक्टिंग स्कूल से अभिनय की बारीकियां सीखी हैं।

कियारा एक गैर-फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके पिता ने फिल्म 3 इडियट्स देखने के बाद उन्हें इसमें करियर बनाने की इजाजत दी थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म फुगली से डेब्यू किया था। साल 2019 में रिलीज हुई कियारा की फिल्म कबीर सिंह उन्हें एक नए मुकाम पर ले गई। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने लेटेस्ट लुक से फैन्स का दिल दहला दिया है. वहीं एक्ट्रेस की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *