भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा आम्रपाली दुबे आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. आम्रपाली की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित होती हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस किसी भी किरदार में डूब जाती हैं। आम्रपाली ज्यादातर फिल्मों में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ नजर आती हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। आम्रपाली के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी हैं. बता दें कि आम्रपाली ने अब तक शादी क्यों नहीं की। 36 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस फिलहाल सिंगल हैं। इसी कड़ी में निरहुआ और आम्रपाली का एक दर्द भरा गाना वायरल हो रहा है, जिसमें निरहुआ अपनी पत्नी के लिए काफी दुखी नजर आ रहे हैं. छुप-छुप कर रोते नजर आ रहे हैं निरहुआ।
निरहुआ का गाना ‘आवे लागल ऐ राजा अंगराई’ एक बार फिर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. यह गाना फिल्म ‘राजा बाबू’ का है। फिल्म में निरहुआ दो बार शादी करते हैं। पहली पत्नी आम्रपाली और दूसरी पत्नी मोनालिसा रहती हैं। निरहुआ एक्ट्रेस मोनालिसा की वजह से वह अपनी पत्नी आम्रपाली से अपने दिल की बात नहीं कह पा रहे हैं. गाने में निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे को काफी मिस करते नजर आ रहे हैं.