जब न्यूली दुल्हन कियारा आडवाणी जींस पेंट पहन पहुंची एयरपोर्ट पर, लोगों ने लुक को बताया…..

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को कूल और कम्फर्टेबल लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एयरपोर्ट पर कियारा कूल और कम्फर्टेबल कपड़ों में भी स्टाइलिश दिख रही हैं। उनका वीडियो सामने आया है। कियारा ने रुककर कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए।
कैजुअल लुक में कियारा बेहद स्टाइलिश लग रही हैं
कियारा ने व्हाइट क्रॉप टॉप को ब्लू कलर की कंफर्टेबल वाइड लेग डिस्ट्रेस्ड डेनिम जींस के साथ पेयर किया। कियारा के क्रॉप टॉप के साथ हाई वेस्ट जींस भी खूब मैच कर रही है। इसके साथ कियारा ने अपने कंधे पर ग्रे कलर का शॉल दुपट्टे की तरह लपेट रखा है। उड़ान में हल्की ठंडक को मात देने के लिए यह एक स्टाइलिश विकल्प है।
नो मेकअप लुक में दिख रही हैं
इसके अलावा कियारा ने एक्सेसरी के तौर पर सिर्फ पेस्टल ब्लू कलर का स्लिंग बैग कंधे पर कैरी किया है। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और सफेद जूते पहने थे। कियारा के इस कूल आउटफिट के साथ उनका नो मेकअप लुक काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने आंखों पर न्यूड आई शैडो के साथ मस्कारा लगाया और न्यूड कलर की लाइट लिपस्टिक लगाई।