ऐश्वर्या राय अपने जमाने की फेमस अभिनेत्री रह चुकी हैं वहीं वह अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी फेमस रही हैं ऐश्वर्या राय ने मोहब्बतें और देवदास जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और इन दिनों हालांकि वह बॉलीवुड की फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आ रही है लेकिन ऐश्वर्या राय साउथ इंडस्ट्री में काफी सक्रिय नजर आ रही है!
वहीं साल 2007 में ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन से शादी रचाई थी और शादी करने के बाद ज्यादा फिल्मों में अभिनेत्री नहीं दिखाई दी है और ऐश्वर्या को कई बार अभिषेक बच्चन के साथ-साथ अपने के साथ भी अवार्ड फंक्शन और पब्लिक इवेंट में देखा गया है और इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अवॉर्ड फंक्शन का किस्सा ही वायरल हो रहा है जब मीडिया से बातचीत करते हुए ऐश्वर्या ने कुछ ऐसा कर दिया था जिससे अमिताभ बच्चन काफी नाराज हो गए थे और उनको टोक दिया था!
बता दें कि यह मामला साल 2016 का है जब किसी अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या राय अपने ससुर के साथ पहुंची थी वहीं इस अवॉर्ड फंक्शन के बाद ऐश्वर्या और अमिताभ मीडिया से बातचीत कर रहे थे और उस दौरान ऐश्वर्या राय बेहद ही ज्यादा एक्साइटेड हो गई थी और अमिताभ को उनकी यह हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी!
Aishwarya Rai, Jaya – Amitabh Bachchan party hard at Deepika Padukone & Ranveer Singh’s wedding reception.
{Note: You Can Clearly See That Girl In Blue Outfit Is Busy In Taking Drugs.}
Observe Image & Comment Ur Views#302ForSSRKillers#SushantSinghRajput @narcoticsbureau pic.twitter.com/lWnC2oCeyy
— ISHWARI K 🇮🇳 (@ISHWARIK2) October 3, 2020
वही अपनी बहू को मीडिया के सामने इस तरीके से बात करते हुए देखकर अमिताभ बच्चन से बिल्कुल भी रुका नहीं गया और उन्होंने ऐश्वर्या को तुरंत ही रोक दिया वही अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या को उस तरीके से बिहेव करने से मना किया ऐसे में बिग बी ने अपनी बहू को कहा कि वह अपनी बेटी आराध्या की तरह बिहेव ना करें लेकिन उस समय ऐश्वर्या इतनी एक्साइटेड थी कि अमिताभ की बातें सुनकर उन्हें और भी ज्यादा हंसी आ गई थी और वह हंसने लगी थी!