बॉलीवुड

जब मौसमी चटर्जी को लेकर महेश भट्ट ने कहा कि जब भी तुम्हारा कैरियर आगे बढ़ता है तुम प्रेग्नेंट हो जाती हो, जानिए क्या है पूरा मामला?

When Mahesh Bhatt said about Moushumi Chatterjee that whenever your career progresses you get pregnant, know what is the whole matter?

Moushumi Chatterjee : हिंदी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीता है आज एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को अपडेट करती रहती हैं हाल ही में उन्होंने महेश भट्ट के साथ हुए एक किस्सा शेयर किया जिसमें डायरेक्टर ने उन्हें करियर के लिए सीरीयस होने की सीख दी जिसको सुनने के बाद वह बहुत उदास हो गई थी | दरअसल में मौसमी चटर्जी कई बार अपने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किये हैं और सबको शॉक किया है | क्योंकि उनके खुलासों में वह अपनी लाइफ के उन भागों को बताया जिसको सुनने के बाद आप भी हैरान हो जायेंगे| उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना था और लगभग हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था | उन्होंने फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट से खूब खाई है |

मौसमी चटर्जी के अंदर थी ये खासियत…..!

मौसमी चटर्जी अपने समय की बेहतरीन अदाकारा रही हैं उनके अंदर कुछ ऐसी खासियत थी जो आपको अन्य एक्ट्रेस में देखने को नहीं मिलेगी | दरअसल में ऐसा कहा जाता है कि मौसमी बिना ग्लिसरीन लगाए ही आंसू निकाल देती थीं और सबको शॉक कर देती थीं | उनका एक पुराना इंटरव्यू के बारे में कुछ खुलासा किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह उस समय प्रेग्नेंट थी जिसको सुनने के बाद महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने एक कमेंट किया था जो उनको आज याद है . दरअसल में Lehren Retro से बातचीत के दौरान मौसमी ने बताया कि महेश भट्ट ने उसके कहा था, ‘जब तुम्हारा करियर आगे बढ़ता है तो तुम प्रेग्नेंट हो जाती हो.जो तुम्हारे करियर की रूकावट बनता जा रहा है हालांकि मौसमी को महेश भट्ट की ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने भी पलट कर जवाब दे दिया था.

महेश भट्ट ने किया प्रेग्नेंसी पर कमेंट…..!

इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब महेश भट्ट ने उनसे ऐस कहा तो उनकी बात को काटते हुए उन्होंने कहा कि , ‘मेरी प्रेग्नेंसी मेरी लाइफ में रंग भर रही है, ये मेरे लिए रुकावट नही है.’ उन्होंने आगे कहा कि , ‘मैंने जो चाहा मुझे वो मिला, मुझे स्टार वैल्यू या स्टारडम से इतना मतलब नहीं रहता था.’ जिसको सुनने के बाद महेश भट्ट भी कुछ जवाब नहीं दे पाए थे मौसमी ने एक और किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब वो फिल्म ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ की शूटिंग कर रहीं थी. इस फिल्म के दौरान भी मौसमी प्रेग्नेंट हो गई थीं | जिसकी वजह से उस फिल्म के एक्टर मनोज कुमार नाराज हो गए थे |

मनोज कुमार हो गए थे नाराज….!

मौसमी ने बताया कि मुझे आज भी याद है, जब मनोज कुमार (Manoj Kumar) मेरी प्रेग्नेंसी की खबर मुझसे गुस्सा हो गए थे और उन्होंने सेट पर बहुत समय तक बात नहीं की थी | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसमी ने फिल्म ‘अनुराग ‘ से अपने करिएर की शुरुआत की थी लेकिन इससे पहले वो बंगाली फिल्म ‘बालिका वधू’ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुकी थीं. उनको मानना था कि एक लाइफ है इसको खुलकर जीना चाहिए और उन्होंने ऐसा ही किया और उन्होंने हर एक पल अच्छे से जिया था | उन्होंने बॉलीवुड की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button