1996 में आई फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में न सिर्फ करिश्मा कपूर और आमिर खान की जोड़ी को पसंद किया गया था बल्कि उनकी जादुई केमिस्ट्री की भी काफी चर्चा हुई थी. कहानी से लेकर सीन, लोकेशन और गानों को काफी पसंद किया गया। लेकिन ‘राजा हिंदुस्तानी’ को करिश्मा कपूर और आमिर खान के किसिंग सीन के लिए भी याद किया जाता है। वही किसिंग सीन, जिसकी वजह से जूही चावला, पूजा भट्ट और ऐश्वर्या राय ने भी ‘राजा हिंदुस्तानी’ का ऑफर ठुकरा दिया था। इस सीन की शूटिंग करीब 3 दिनों तक चली थी।

थ्रोबैक थर्सडे में हम आपको ‘राजा हिंदुस्तानी’ के इस किसिंग सीन से जुड़ी कुछ मजेदार बातें बताने जा रहे हैं। इस सीन को शूट करने के दौरान करिश्मा और आमिर को किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वह भी हम यहां बता रहे हैं।

जूही चावला और ऐश्वर्या राय के मना करने के बाद ‘राजा हिंदुस्तानी’ में करिश्मा कपूर की एंट्री हुई और इससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। ‘राजा हिंदुस्तानी’ रिलीज होते ही हिट हो गई थी। उस वक्त इस फिल्म से ज्यादा आमिर और करिश्मा के किसिंग सीन की चर्चा हुई थी। यह बॉलीवुड के इतिहास में सबसे लंबे किसिंग सीन में से एक बन गया। आज भी जब लोग ‘राजा हिंदुस्तानी’ की बात करते हैं तो सबसे पहले इसी किसिंग सीन की चर्चा होती है।

लेकिन करिश्मा कपूर के लिए ये किसिंग सीन बेहद ‘थकाऊ’ था. इस बात का खुलासा उन्होंने राजीव मसंद के शो में किया। ‘राजा हिंदुस्तानी’ के इस सीन के बारे में बात करते हुए करिश्मा कपूर ने कहा था कि इसे उन्होंने बेहद मुश्किल हालात में शूट किया था। करिश्मा कपूर ने कहा था, ‘लोग आज भी उस किस सीन के बारे में इस तरह से बात करते हैं कि ओह वो वाला और वो वाला, लेकिन हम जानते हैं कि 3 दिन तक चले इसकी शूटिंग के दौरान हम पर क्या गुजरी। फरवरी में हम ऊटी में शूटिंग कर रहे थे और हम सोचते थे कि यह सीन कब खत्म होने वाला है।

कड़ाके की ठंड में सुबह से शाम तक शूटिंग करते हैं

करिश्मा ने बताया था कि कड़ाके की ठंड की वजह से उस सीन को शूट करने में काफी दिक्कत हुई थी। इस बारे में करिश्मा ने कहा था, ‘यह हाड़ कंपा देने वाली ठंड थी। तूफानी पंखे चल रहे थे और पानी भी बहुत ठंडा था। ऐसे में हम सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शूटिंग करते थे। शॉट के बीच में भी कांप जाते थे।

ऐसी थी ‘राजा हिंदुस्तानी’ की कहानी

‘राजा हिंदुस्तानी’ का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था। फिल्म की कहानी एक ऑटो टैक्सी ड्राइवर की थी जिसे एक अमीर परिवार की लड़की से प्यार हो जाता है। इस फिल्म में अर्चना पूरन सिंह, सुरेश ओबेरॉय, मोहनीश बहल, जॉनी लीवर, नवनीत निशान और कुणाल खेमू समेत कई सितारे नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *