करिश्मा कपूर बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम हैं। करिश्मा फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिनका पूरा परिवार फिल्मों से जुड़ा है। करिश्मा रणधीर कपूर और अभिनेत्री बबीता की बड़ी बेटी हैं। करिश्मा के लिए फिल्मों में कदम रखना आसान नहीं था। कपूर खानदान की यह परंपरा थी कि इस घर की लड़कियां फिल्मों में काम नहीं करती थीं।
करिश्मा इस परिवार की पहली बेटी हैं जिन्होंने इस परंपरा को तोड़कर एक्टिंग में कदम रखा और सफलता हासिल की. हालांकि उनसे पहले शशि कपूर की बेटी संजना ने भी फिल्मों में कदम रखा था, लेकिन वह मुकाम हासिल नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए करिश्मा ने बहुत कम उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी। उन्होंने फिल्म प्रेम क़ैदी से अपनी शुरुआत की जो 1991 में रिलीज़ हुई थी जब वह केवल 17 साल की थीं। इसके बाद करिश्मा ने बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में दीं, जिससे उनका करियर खत्म माना जाने लगा, लेकिन राजा हिंदुस्तानी और दिल तो पागल है फिल्मों ने उन्हें स्टारडम दिया।
राजा हिंदुस्तानी और दिल तो पागल है की सफलता के बाद करिश्मा ने कुली नंबर 1, जुड़वा, हीरो नंबर 1, बीवी नंबर 1, हसीना मान जाएंगे, दुल्हन हम ले जाएंगे और चल मेरे भाई जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं।
पहले सगाई फिर टूटी शादी
करिश्मा की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। करिश्मा एक बार अभिषेक बच्चन से शादी करने वाली थीं लेकिन दोनों की सगाई टूट गई और करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ सात फेरे लिए। दोनों की बात नहीं बनी और 2016 में करिश्मा ने संजय पर इल्जाम लगाते हुए तलाक ले लिया। करिश्मा के दो बच्चे हैं, एक बेटा कियान और एक बेटी समायरा, जिसकी कस्टडी भी तलाक के बाद करिश्मा के पास है।
निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के चलते करिश्मा फिल्मों से दूर रहीं लेकिन उन्होंने 2012 में ‘डेंजरस इश्क’ के जरिए वापसी की कोशिश की, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। 2020 में वह वेबसीरीज मेंटलहुड में भी नजर आई थीं। फ़िलहाल करिश्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कई ब्रांड एंडोर्समेंट का हिस्सा भी हैं.