आज के समय में करीना कपूर को देश भर में जाना जाता है! करीना कपूर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है! वहीं करीना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म रिफ्यूजी से की थी! जिसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने के बाद आज करीना का नाम आज इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है!
वैसे तो करीना कपूर को लेकर कई किस्से मशहूर हैं! लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा! एक बार तो ऐसा हुआ कि करीना अमिताभ बच्चन के पैर पकड़कर रोने लगीं!
दरअसल हुआ कुछ ऐसा था कि 80 के दशक में जब स्टार्स शूटिंग के लिए जाते थे तो अक्सर अपने बच्चों को साथ लेकर जाते थे! एक बार रणधीर कपूर करीना को अपनी फिल्म ‘पुकार’ के सेट पर ले गए! इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अमिताभ बच्चन भी एक अहम भूमिका में काम कर रहे थे!
सबसे खास बात तो यह है जिस दिन शूटिंग चल रही थी उस दिन करीना कपूर भी सूट पर मौजूद थी और उस वक्त वहां पर फाइट सीन चल रहा था! शूटिंग शुरू होते ही अमिताभ और रणधीर आपस में लड़ने लगे! उस वक्त करीना बहुत छोटी थीं! ऐसे में वो समझ नहीं पाईं कि ये असली लड़ाई नहीं बल्कि शूटिंग का हिस्सा है!
फाइट सीन देखकर करीना डर गईं और अमिताभ बच्चन के पैर पकड़कर रोने लगीं! इस दौरान करीना कपूर महज 3 या 4 साल की थीं! करीना ने रोते हुए अमिताभ से कहा-‘प्लीज मेरे पापा को मत मारो’करीना कपूर की मासूमियत देख सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे! इस दौरान करीना के पैर में भी चोट लग गई थी अमिताभ ने करीना को अपने पैरों से उठा लिया और उन्हें गोद में लेकर शांत किया!