जब करीना कपूर ने बॉडी के प्राइवेट साइज को लेकर दे दिया होश उड़ाने वाला बयान, कहा: मुझे तो रात में बड़ा साइज वाला…..
When Kareena Kapoor gave a shocking statement about the private size of the body, said: "Mujhe to raat mein bada size wala.....

करीना कपूर बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं ! कई बार इंटरव्यू के दौरान इन्होने बेखौफ होकर हर एक सवाल का जवाब देते हुए नजर आती हैं ! हाल ही में करण जौहर के शो “कॉफी विद करण” के दौरान भी एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह से ही अपना बेबाक अंदाज दिखाया ! जिसके बाद से करीना कपूर काफी चर्चा में रही थी ! बता दे कि उनका यह वीडियो दोबारा से वायरल हो रहा है ! इस वीडियो में करीना कपूर के साथ इमरान खान भी दिखाई दे रहे हैं !
इसी इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने मर्दों के प्राइवेट पार्ट के बारे में कह दि ऐसी बात जिसकी वजह से हर कोई एक बार तो हैरान रह गया ! बॉलीवुड की यह खूबसूरत एक्ट्रेस अक्सर अपने बेबाक अंदाज की वजह से उन्हें कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है ! इस इंटरव्यू में दिए गए अपने जवाब को लेकर एक्ट्रेस ने सनसनी मचा दी थी ! बता दे जो अब सोशल मीडिया पर करीना कपूर का वीडियो वायरल हो रहा है ! यह काफी पुराना इंटरव्यू है ! इस वीडियो में करीना कपूर इमरान खान के साथ करण जौहर के टॉक शो “कॉफी विद करण” में पहुंची थी !
साइज को लेकर करीना ने कही ये बात
इसी दौरान करीना कपूर से कुछ सवाल किए गए थे ! हर सवाल का बेधड़क होकर इस एक्ट्रेस ने जवाब दिए थे ! बता दें कि इसी इंटरव्यू में करीना कपूर मर्दों के प्राइवेट पार्ट पर बोल उठी थीं ! जिसके बाद उन्होंने सनसनी मचा दी थी ! दरअसल कर अपने शो में आने वाले हर एक मेहमान से करण जौहर रैपिड फायर राउंड खेलते हैं ! इसी दौरान वहां आए मेहमानों से करण जौहर सवाल पूछते हैं ! जिनका उन्हें जवाब जल्दी से जल्दी देना होता है !
इसी दौरान करण जौहर ने करीना कपूर से सवाल पूछा था जिसका जवाब देने से उन्होंने मना कर दिया ! लेकिन इमरान खान के कहने पर उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया ! दरअसल इस शो के दौरान करण जौहर ने करीना कपूर से पूछा “क्या साइज मैटर करता है” इस पर करीना कपूर कुछ देर तक तो शांत बैठी दिखाई दी ! लेकिन इमरान खान के जवाब सुनने की इच्छा जानते हुए उन्होंने जवाब दिया कि उनके लिए साइज मायने रखता है !
करीना कपूर का यह जवाब काफी समय तक खबरों में छाया रहा था !एक्ट्रेस आए दिन अब आए दिन इस तरह के विवादित इंटरव्यू देती रहती है ! जिसकी वजह से करीना कपूर हमेशा हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है ! बॉलीवुड की एक्ट्रेस अब हर मुद्दे पर बिना किसी हिचकिचाहट हर अपनी बात रखनी जानती है ! इन्ही में से एक करीना कपूर भी है ! यह एक्ट्रेस अपने स्टेटमेंट की वजह से कई बार ट्रोल भी चुकी है ! फ़िलहाल सोशल मीडिया पर करीना कपूर का यह इंटरव्यू काफी तेजी से वायरल हो रहा है !