एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। आपको बता दें कि मलाइका की पहली शादी अभिनेता अरबाज खान से हुई थी। कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी और उन्हें पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था। कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मलाइका और अरबाज ने साल 1991 में शादी कर ली। इस शादी से उनके बेटे अरहान खान का भी जन्म हुआ। अरहान इन दिनों विदेश में हैं और अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं.
हालांकि, शादी के 19 साल बाद 2017 में मलाइका और अरबाज का तलाक हो गया। अब इस घटना पर आते हैं कि आखिर मलाइका को यह क्यों कहना पड़ा कि वह सेल्फ मेड हैं। मलाइका ने ‘दिल से’ के आइटम सॉन्ग ‘छैंया छैंया’ और फिर फिल्म ‘दबंग’ के आइटम नंबर ‘मुन्नी बदनाम हुई’ से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई।
मलाइका के बारे में बात करते हुए इंडस्ट्री की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली राखी सावंत ने एक बार कटाक्ष करते हुए कहा था कि मलाइका पर सिर्फ इसलिए आइटम गर्ल का ठप्पा नहीं लगा दिया गया क्योंकि वह सलमान खान के परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
राखी ने यह भी कहा था कि खान परिवार की वजह से ही मलाइका को इंडस्ट्री में इतने मौके मिले। राखी की इस बात पर मलाइका ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था, ‘अगर ऐसा होता तो मुझे सलमान खान की हर फिल्म में एक आइटम सॉन्ग करना चाहिए था।’ इसके बाद मलाइका ने कहा था, ‘मैं सेल्फ मेड हूं, सलमान खान ने मुझे नहीं बनाया’।