देश का मशहूर कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो में इस बार जानवी कपूर धमाल मचाने वाली है! जी हां अभिनेत्री अपने पिता बोनी कपूर के साथ इस शो में नजर आने वाली है वही अब अगर बेटी ऐसा करेगी तो भला पापा भी कहां पीछे रहने वाले हैं क्योंकि इस शो में फैमिली से जुड़े हुए कई राज खोलते हुए दोनों दिखाई दे वह भी अपनी बेटी की आदतों का एक ऐसा पिटारा खोलने वाले हैं कि जानवी कपूर बस चिल्लाकर ही रह जाएगी! दरअसल इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया के अकाउंट पर शेयर कर दिया गया है!
बता दें कि 4 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म मिली को लेकर जानवी कपूर काफी ज्यादा एक्साइटेड लग रही है और इस फिल्म का प्रमोशन कर रही है वही फिल्म को प्रमोट करने के लिए अभिनेत्री कपिल शर्मा के शो पर आ रही है वही उनके पिता बोनी कपूर ने अपनी बेटी की राज खोल दिए हैं वहां बैठे हुए हर कोई बिना हंसे नहीं रह पाया है! बोनी कपूर ने बताया है कि जानवी कपूर आज भी बिल्कुल बच्चों की जैसी ही है हमेशा उनके कमरे में कपड़े बिखरे रहते हैं वही कपिल शर्मा के शो में जानवी कपूर की कुछ अनसुनी बातों पर भी बातचीत की गई है!
View this post on Instagram
बोनी कपूर ने भी कहा है कि जब मैं इस के कमरे में जाता हूं तो सारे कपड़े बिखरे पड़े रहते हैं! टूथपेस्ट खुला होता है! रोज मुझे बंद करना पड़ता है! शुक्र की बात है कि कम से कम फ्लश तो कर देती है यह बात सुनकर जानवी कपूर भी परेशान हो जाती हैं और वह चिल्ला कर कहती है कि पापा वही बोनी कपूर की बात सुनकर कपिल शर्मा अर्चना सिंह भी काफी हंसने लग जाते हैं!