बॉलीवुड इंडस्ट्री में धड़क फिल्म से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री जानवी कपूर हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में आती रहती है! अभी कुछ समय पहले भी अभिनेत्री की एक फिल्म आई थी जिसका नाम मिली था! इस फिल्म को लेकर भी अभिनेत्री ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी! इस फिल्म को प्रोड्यूस खुद जानवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने ही किया था और इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जानवी कपूर और बोनी कपूर दोनों ही कपिल शर्मा के शो “द कपिल शर्मा शो” में पहुंचे थे इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कई मजेदार सवाल-जवाब भी किए थे!
आपकी जानकारी के लिए बता दें फिल्म मिली के प्रमोशन के लिए बोनी कपूर और जानवी कपूर द कपिल शर्मा शो में शिकायत करने के लिए पहुंचे थे जहां पर इन दोनों ने एक दूसरे की पोल खोलते हुए काफी मजे किए थे! यहां तक कि बोनी कपूर ने अपनी बेटी जानवी कपूर के बेडरूम सीक्रेट तक खोल कर रख दिए थे! तो चलिए जानते हैं आखिर क्या क्या बोनी कपूर ने अपनी बेटी जानवी कपूर के खुलासे किए हैं!
दरअसल द कपिल शर्मा शो में बोनी कपूर ने अपनी बेटी जानवी कपूर के बारे में बताया कि वह अपने घर में कैसे रहती है! अपने पिता की बात सुनकर जानवी कपूर इतना शर्मिंदा हो गई थी कि वह जोरों से चिल्ला भी उठी थी! बोनी कपूर कपिल शर्मा के शो में बताया कि जब भी मैं सुबह उठकर जानवी कपूर के कमरे में जाता हूं तो कपड़े इधर-उधर बिखरे हुए मिलते है!
और हमेशा ही मुझे कमरे में टूथपेस्ट खुला मिलता है! जो मुझे बंद करना पड़ता है,इतना ही नहीं बोनी कपूर यह भी कहते हैं कि शुक्र है जानवी खुद फ्लस कर लेती है! और यह बात सुनने के बाद जानवी कपूर चिल्ला उठती है और कहती है पापा स्टॉप!