जब भोजपुरी स्टार निरहुआ की पत्नी आम्रपाली दुबे पर चला दिनेश लाल यादव का जादू, एक्ट्रेस बोली: नशे में….

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ और मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इनकी जोड़ी सोशल मीडिया पर आग लगाती है. दोनों को साथ देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. इन दोनों जोड़ियों के लोग इतने दीवाने हैं कि इनके गाने रिलीज होते ही इंटरनेट पर कहर बरपाना शुरू कर देते हैं.

यूट्यूब पर निरहुआ और आम्रपाली आए दिन ट्रेंड करते रहते हैं। इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली का एक पुराना गाना ‘नशा में चढल बा आंखिया’ एक बार फिर यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

इस गाने में ब्लैक नेट की नाइटी में आम्रपाली निरहुआ के साथ लोगों का दिल जीतती नजर आ रही हैं. उनके इस गाने ने एक बार फिर एंटरटेनमेंट का तापमान बढ़ा दिया है. इस गाने को मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. निरहुआ के इस गाने को खबर लिखे जाने तक 1,172,259 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

बता दें कि यह पॉपुलर गाना निरहुआ हिंदुस्तानी 2 फिल्म का है. इस गाने को मधुकर और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल आजाद सिंह ने दिए हैं. ‘नशा में चढ़ल बा अंखिया’ (Nisha Me Chadhal Ba Ankhiya) गाना वेव म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

वहीं अब निरहुआ और आम्रपाली का एक और पुराना रोमांस वीडियो लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का गाना ‘नैना कर्ता निहोरा’ यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को 35 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *