जब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओ ने नौकरानीयों के साथ बनाए संबंध, एक ने तो 15 साल की बच्ची तक को नहीं छोड़ा….
When Bollywood's famous actors made relations with maids, one didn't leave even a 15 year old girl.

बॉलीवुड की दुनिया चकाचौंध से भरी हुई है ! बाहर से यह दुनिया कितनी खूबसूरत दिखती है ,अंदर से उतने ही इसके राज भरे हुए हैं ! बॉलीवुड के कई सितारे आए दिन इस इंडस्ट्री से जुड़े कई राज खोलते रहते हैं! हाल ही में इस इंडस्ट्री के कई बड़े बड़े सितारों का नाम सामने आया है !
जिन्होंने अपनी नौकरानी के साथ संबंध बनाए ! इनमें से एक नाम ऐसा है जिसने 15 साल की बच्ची के साथ संबंध बनाए ! इन सितारों के बारे में जानने के लिए पढ़े पूरा आर्टिकल ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन सितारों से मिलवाने जा रहे हैं ! जिनके नाम पर अपनी नौकरानीयों के साथ संबंध बनाने का आरोप लगाया गया ! इन सितारों के स्कैंडल नौकरानीयो से जुड़े रहे ! चलिए जानते हैं कौन-कौन से एक लिस्ट में शामिल
ओम पुरी
बॉलीवुड के शानदार अभिनेता ओम पुरी काफी जानी-मानी हस्ती रही हैं ! इन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में एक से बढ़कर एक ही सुपरहिट फिल्में दी हैं ! दिवंगत एक्टर ओम पुरी को लेकर भी हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आई हैं ! इस एक्टर के बारे में खुद उनकी पत्नी नंदिता पुरी ने एक किताब के जरिए इस बात का खुलासा किया था ! बता दें कि नंदिता पुरी ने ‘अनलाइक्ली हीरो : ओमपुरी’ किताब लिखी थी ! इसी किताब में उन्होंने ओम पुरी के खिलाफ इस बात का खुलासा किया था ! जिसके सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा भी बचा था ! नंदिता पुरी ने इस बुक में साफ-साफ लिखा था !
उन्होंने अपनी किताब में लिखा था की ओम पुरी ने अपनी नौकरानी से शारीरिक संबंध बनाए ! साथ ही में उन्होंने इस बात को भी हैडलाइन किया कि उस समय ओमपुरी महल 14 साल के थे ! और वह अपने मामा के घर रहा करते थे ! उनके मामा के घर 55 साल की एक नौकरानी भी रहती थी ! जो 14 साल के बच्चे ओमपुरी का बेहद खास ख्याल रखती थी ! किताब में इस बात का खुलासा करते हुए नंदिता ने लिखा कि एक बार लाइट चली गई !
जिसका नौकरानी ने फायदा उठाया 14 साल के इस बच्चे को अपने कमरे में ले गई और उनके साथ गलत किया ! यह इस दिवंगत एक्टर ओम पुरी की लाइफ का पहला सेक्स था ! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओमपुरी को लेकर एक और बात कही जाती है कि उन्हें हमेशा से अपने से बड़ी उम्र की औरतें आकर्षित लगती थी और वह उनकी तरफ खिंचे चले जाते थे !
आदित्य पंचोली
90 के दशक के यह हैंडसम गुड लुकिंग एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे ! अक्सर किसी न किसी वजह से आदित्य पंचोली हमेशा सुर्खियों में ही छाए रहते थे !इनके बारे में भी कहा जाता है कि इन्होंने नौकरानी के साथ संबंध बनाए ! इन पर बहुत बड़ा आरोप लगाया गया कि इन्होंने नौकरानी के साथ अवैध संबंध बनाए थे ! एक्टर आदित्य पंचोली के खिलाफ यह आरोप उनकी पूर्व प्रेमिका पूजा बेदी ने लगाए थे !
एक इंटरव्यू के दौरान पूजा बेदी ने इन सभी बातों का खुलासा किया था ! उन्होंने बताया था कि आदित्य पंचोली ने 15 साल की नौकरानी से अवैध संबंध बनाए थे ! इस संबंध को बलात्कार का रूप नहीं दिया गया था ! क्योंकि यह दोनों की मर्जी से हुआ था ! पूजा ने बताया कि जब उन्हें आदित्य के इस राज छुपे हुए राज के बारे में पता चला तो उन्होंने एक्टर से ब्रेकअप कर लिया !
शाइनी आहूजा
बॉलीवुड के इस एक्टर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता है ! बता दें कि इन पर रेप करने का आरोप लगाया गया था ! अपनी नौकरानी के साथ संबंध बनाने को लेकर यह हमेशा बदनाम रहे ! 2009 में जब एक्टर का कैरियर ऊंचाइयों पर था ! उनकी कई फिल्में भी हिट हुई थी ! लेकिन इसी दौरान एक्टर के खिलाफ 18 साल की नौकरानी से रेप का आरोप लगा ! जिसके चलते उन्हें जेल में भी जाना पड़ा ! उस समय एक्टर ने जेल में समय भी बिताया ! काफी कोर्ट और जेल के चक्कर लगाते रहे !
इस एक्टर का कैरियर खत्म ही हो चुका था ! जब सजा काट शाइनी बाहर आए तो उन्होंने नौकरानी के साथ संबंध पर बोला उन्होंने कहा यह जरूरत है लेकिन यह कोई रेप नहीं था ! उन्होंने बताया कि यह सब कुछ उनकी नौकरानी की मर्जी से ही हुआ था ! उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि यह सब झूठे आरोप नौकरानी ने मुझ पर जानबूझकर पैसों की लालच की वजह से लगाए हैं ! लेकिन अपनी गलती की वजह से अपना कैरियर बर्बाद कर चुके शाइन कि कोई भी सफाई या दलील काम नहीं आई !