जब बॉलीवुड के संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ ने अपनी ही बहु के साथ बनाएं नजायज संबंध, काली करतूतों की खुली पोल…..

आप सभी लोगों ने ज्यादातर देखा ही होगा कि बॉलीवुड की फिल्मों में आलोक नाथ ज्यादातर संस्कारी बाबूजी का किरदार निभाते हैं! आपने फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, विवाह, जैसी फिल्म तो देखी ही होगी इन सभी फिल्मों में आलोक नाथ ने एक संस्कारी बाबूजी का किरदार निभा कर पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की है!
फिल्मों में संस्कारी बाबूजी का रोल निभाने वाले आलोकनाथ की करतूतों का पर्दाफाश
आलोकनाथ ने साल 1982 में फिल्म गांधी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था वहीं वह समानांतर टीवी इंडस्ट्री में भी सक्रिय रहे। साल 1986 में दूरदर्शन के सीरियल बुनियाद में उनके किरदार को आज भी याद किया जाता है आलोकनाथ दूरदर्शन समेत कई टीवी सीरियल में बाबूजी का किरदार निभा चुके हैं! ये रिश्ता क्या कहलाता है, सपना बाबुल का बिदाई, यहां मैं घर घर खेल जैसे कई सीरियल में पिता का किरदार निभा चुके हैं!
अनीता कंवर और नीना गुप्ता के साथ आलोकनाथ की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलती है इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ उनका रिश्ता चरम पर नहीं पहुंचा आलोकनाथ की सगाई दोनों से हुई थी, लेकिन बाद में बात नहीं बनी और सगाई टूट गई! और साल 1987 में आलोकनाथ ने सीरियल बुनियाद के प्रोडक्शन असिस्टेंट आशु सिंह के साथ सात फेरे लिए!
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में 36 साल पूरे करने के बाद साल 2018 में #MeToo मूवमेंट के दौरान उन पर आ रोप लगे थे. निर्माता-लेखिका विनीता नंदा ने आलोक नाथ पर रे.;प तक का आ रोप लगाया था. इसके बाद कई अभिनेत्रियों और महिलाओं ने उन पर फ्लर्टिंग और रंगीन मिजाज के आ रोप लगाए. संध्या मृदुल, जो आलोक नाथ से काफी छोटी थीं, ने भी वरिष्ठ कलाकार पर अंध राष्ट्रवादी होने का आ रोप लगाया.
इसमें रेणुका शहाणे, हिमानी शिवपुरी जैसी संध्या मृदुल जैसी अभिनेत्रियों ने संस्कारी बाबूजी पर गंभीर आरोप लगाए हालांकि आलोक नाथ ने इन आरोपों का खंडन किया था! वहीं, कई आरोपों पर उन्होंने चुप्पी साध ली।