80 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री अमृता सिंह सफल अभिनेत्री में मानी जाती हैं और उन्होंने कई सालों तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरा है वही अब बॉलीवुड में तो अभिनेत्री ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आती हैं लेकिन उनकी बेटी अपनी पहचान बॉलीवुड में बना चुकी है यहां बता दें कि अमृता सिंह ने अपने से 12 साल छोटी अभिनेता सैफ अली खान से शादी रचाई थी!
वहीं इसी शादी से अमृता सिंह और सैफ अली खान को दो बच्चे जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई थी और दोनों अलग हो चुके हैं यह बता दे कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अमृता सिंह की अदाओं के दीवाने हो चुके थे और एक पार्टी में अमृता सिंह को देखकर वह इतने ज्यादा बेकाबू हो चुके थे कि उन्होंने अमृता सिंह को जबरदस्ती किस कर लिया था!
Amitabh Bachchan & Amrita Singh poster from @SrBachchan film Mard
Beautiful one pic.twitter.com/uq5PrWRIkY— Moses Sapir (@MosesSapir) November 2, 2014
दरअसल अमिताभ बच्चन अमृता सिंह एक पार्टी में गए हुए थे और उस समय अमिताभ बच्चन सुपर स्टार बन चुके थे वहीं बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री उनके साथ काम करना चाहती थी उन्हें डेट करने के सपने भी देखती रहती थी वही अमृता सिंह भी उस समय उनकी दीवानी थी और उस पार्टी में अमृता उनके कुछ दोस्तों के साथ पहुंची हुई थी वहीं अमिताभ बच्चन भी अपने खास दोस्त डैनी को लेकर पार्टी में शिरकत किए थे!
वही इस पार्टी के द्वारा अमृता सिंह की मुलाकात अमिताभ बच्चन के दोस्त से भी होगी और अमृता सिंह को डैनी पसंद आ गए और उन्होंने उनके साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया यह बात अमिताभ बच्चन को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी थी और उसके बाद अमिताभ बच्चन ने अमृता सिंह को अपनी ओर खींच कर जबरदस्ती किस कर लिया था और यह मामले के बाद बहुत हंगामा मचा था और कई लोगों ने अमिताभ बच्चन के ऊपर कई प्रकार के इल्जाम भी लगाए थे!