जब अंबानी की बड़ी बहू NMACC की लॉन्चिंग में पहन के पहुंची 100 साल पुरानी सोने की साड़ी, लोगों के उड़ गए होश……

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी हाल ही में अपने नए उद्यम के कारण सुर्खियों में थे। इस बिजनेस कपल ने मुंबई में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर-NMACC’ लॉन्च किया, जिसका भव्य आयोजन हुआ। इस इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय, वरुण धवन और रेखा समेत कई हॉलीवुड स्टार्स भी मौजूद रहे.

इस लॉन्चिंग के पहले दिन मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने गोल्डन कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी। इस दिन श्लोका और आकाश ने दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। अब इस इवेंट के लिए उन्हें स्टाइल करने वाली श्लोका की बहन दीया मेहता ने खुलासा किया है कि उनकी साड़ी कैसे बनाई गई थी और इस खास मौके के लिए उन्होंने अपनी प्रेग्नेंट बहन को स्टाइल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखा…

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुकेश और नीता अंबानी की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता को NMACC लॉन्च के सभी लुक्स बहुत पसंद आए. अब पता चला है कि उनकी छोटी बहन दीया मेहता ने उन्हें स्टाइल किया है।

आकाश अंबानी की पत्नी ने पहनी ‘सोने की साड़ी’

श्लोका मेहता की स्टाइलिस्ट और बहन दीया मेहता ने हाल ही में खुलासा किया है कि एनएमएसीसी लॉन्च के पहले दिन उन्होंने अपनी ‘श्लोका दीदी’ को शानदार गोल्डन साड़ी में स्टाइल किया था। बता दें कि यह साड़ी असल में श्लोका और दीया की मां की है, जो उन्होंने राजस्थान के एक शाही परिवार से ली थी। यह विंटेज साड़ी 100 साल पुरानी है और इस पर असली सोने की कढ़ाई की गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Diya Mehta Jatia (@dmjatia)

//www.instagram.com/embed.js

दीया मेहता ने स्टाइल करते समय इन बातों का रखा था ध्यान

दीया मेहता का कहना है कि यह साड़ी श्लोका के लिए परफेक्ट थी क्योंकि यह न सिर्फ इवेंट की भव्यता को कॉम्प्लीमेंट कर रही है बल्कि श्लोका के पर्सनल स्टाइल के साथ भी चल रही है। बता दें कि श्लोका का ये आउटफिट और लुक इसलिए भी काफी अहम था क्योंकि ये लुक उनकी प्रेग्नेंसी रिवील था। श्लोका मेहता दूसरी बार मां बनने वाली हैं और पृथ्वी अंबानी को जल्द ही छोटा भाई या बहन मिलने वाला है।

एनएमएसीसी लॉन्च के दूसरे दिन श्लोका मेहता ने ब्लाउज के लिए शॉल का इस्तेमाल करते हुए चिकनकारी लहंगा पहना। तीसरे दिन श्लोका ने राहुल मिश्रा लेबल की फ्लोई ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment