जब ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी हुई थी उस वक्त ऐश्वर्या राय ने पहनी थी सोने से बनी हुई साड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश।
When Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan were married, at that time Aishwarya Rai wore a saree made of gold, you will be shocked to know the price.

ऐश्वर्या राय बच्चन 45 साल की हो गई हैं। ऐश्वर्या गोवा में बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी (20 अप्रैल, 2007) को 11 साल पूरे हो गए हैं। शादी बच्चन परिवार के बंगले ‘प्रतीक्षा’ में हुई और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ। बेटे की शादी को शाही बनाने के लिए अमिताभ ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में ऐश्वर्या ने सिर्फ 75 लाख की साड़ी पहनी थी. अभिषेक ने शादी में अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी थी। दुल्हन बनीं ऐश्वर्या ने शादी में गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी। ऐश्वर्या की इस साड़ी को नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था। साड़ी का बॉर्डर सोने से मढ़ा हुआ था और स्वारोवस्की क्रिस्टल से जड़ा हुआ था।
अभिषेक ने ऐश्वर्या को होटल की बालकनी में प्रपोज किया था
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि जनवरी 2007 में टोरंटो में फिल्म ‘गुरु’ के प्रीमियर के बाद उन्होंने होटल की बालकनी में ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। – अभिषेक के मुताबिक, ऐश को प्रपोज करते वक्त मैं काफी नर्वस था, लेकिन हिम्मत करके मैंने उन्हें अपने दिल की बात कह दी और ऐश ने हां करने में एक सेकेंड भी नहीं लगाया।
क्या ऐश की कुंडली में था मंगल दोष?
ऐसी खबरें थीं कि शादी से ठीक पहले बच्चन परिवार ऐश्वर्या को अमर सिंह के साथ विशेष रस्म के लिए वाराणसी के संकट मोचन और विश्वनाथ मंदिर ले गया। ऐश्वर्या की कुंडली में मंगल दोष था, जिससे निजात पाने के लिए बच्चन परिवार ने पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद दोनों ने 20 अप्रैल 2007 को शादी कर ली। अभि-ऐश हनीमून के लिए यूरोप गए थे।