बॉलीवुड

जब बॉलीवुड की 5 सितारे फिल्मों में काम न मिलने पर दो वक्त की रोटी के लिए हुए मोहताज, कोई बना सिक्योर्टी गार्ड कोई बेच रहा…….

When 5 stars of Bollywood were dependent on bread for two times due to not getting work in films, someone became a security guard, someone was selling it.......

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक चकाचौंध भरी दुनिया है ! दूर से दिखने वाली ये दुनिया बेहद खूबसूरत लगती है ! लेकिन इसके अंदर की दुनिया देख हर कोई हैरान रह जाता है ! जहां एक से बढ़कर एक बॉलीवुड दिक्कत सितारे आराम की जिंदगी जी रहे हैं ! तो वहीं कुछ ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां ऐसी हैं !

जिन्होंने अपने समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत बड़ा मुकाम हासिल करवाया था ! लेकिन आज खुद वह बेहद खराब हालत में जी रहे हैं ! आज के इस आर्टिकल में आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के इन पांच सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिन्होंने अपने घर को चलाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की तो कुछ नहीं बेचा अपना घर !

महेश आनंद

बॉलीवुड की फिल्मी दुनिया में दो तरह के किरदार होते हैं ! एक हीरो तो दूसरा विलन ! बॉलीवुड फिल्मों में महेश आनंद ने विलेन का किरदार निभाया है ! अपने दमदार किरदार के दम पर इन्होंने कई फिल्में हिट करवाई हैं ! अपने समय में काफी फेमस रहे महेश आनंद का कुछ दिनों पहले ही निधन हुआ है ! बता दें कि इनका शव इनके घर से बेहद खराब हालत में मिला था ! महेश आनंद अपने घर में अकेले रहते थे और आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उनकी यह दुर्दशा हो चुकी थी!

सवी सिद्धू

इस अभिनेता ने पटियाला हाउस ,गुलाल ,ब्लैक फ्राईडे जैसी कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में काम किया ! इन्हें लेकर चौका देने वाली खबर सामने आई है ! जिसमें बताया जा रहा है कि अब यह दिग्गज अभिनेता अपना घर चलाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं ! बता दे कि ने काफी समय से बोले इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिल रहा था ! जिसकी वजह से उन्हें इस काम को चुनना पड़ा !अपनी खराब हालत के चलते आज सभी सिद्धू सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं !

पूजा डडवाल

यह अभिनेत्री बॉलीवुड की कई फिल्मों में दिखाई दी थी ! खासकर इनकी जोड़ी सलमान खान के साथ बेहद पसंद की गई थी ! लेकिन इन्हें भी बॉलीवुड में कुछ खास काम नहीं मिला ! जिसके चलते इनकी आर्थिक हालत बेहद खराब हो गई ! साथ ही में इनके बारे में कहा जाता है कि यह एक्ट्रेस टीवी जैसी बीमारी से जूझ रही थी ! इस दौरान इनकी मदद के लिए सलमान खान ही सामने आए थे ! उन्होंने पूजा डडवाल का इलाज भी करवाया !

सतीश कौल

पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक इन्होंने कई फिल्में की हैं ! साथ ही में टीवी इंडस्ट्री में भी इस एक्टर ने अपनी एक्टिंग का बोलबाला था ! बता दे कि सतीश कौल एक मल्टीटास्क अभिनेता थे ! लेकिन इन्हें भी अचानक से बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया !जिसके चलते आज वह तंगी से जूझ रहे हैं ! हाल ही में जब इनसे जुड़ी खबर अखबार में छपी ! जिसके बाद पंजाब सरकार ने उनकी मदद के लिए 5 लाख रुपय की आर्थिक सहायता के रूप में दिए !सतीश कौल को कई सीरियल्स में भी देखा गया था !

राजेंद्र कुमार

इस अभिनेता का नाम सुनकर आप भी चौंक गए होंगे ! अपने समय के जाने-माने दिग्गज राजेंद्र कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता है ! बहुत सारी हिट फिल्में देने के बाद इस एक्टर को बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया था ! इनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी थी कि उन्हें अपना बंगला तक बेचना पड़ा था ! कहा जाता है कि राजेंद्र कुमा अपना बंगला छोड़ रहे थे तो उन्हें बेहद रोते हुए देखा गया था ! मजबूरी में अभिनेता को अपना बंगला बेचना पड़ा था ! किसी भी तरह की कोई मदद ना मिल पाने की वजह से इस अभिनेता ने बंगला बेचने का कठिन फैसला लिया !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button