50 साल की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने यह क्या पहन लिया? कैमरे की लाइट पड़ते ही लोगों की नजरे हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल फोटो……
What did Malaika Arora wear at the age of 50? It became difficult to take people's eyes off the camera light, see viral photo...

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की खबरों के बीच मलायका अरोड़ा को मुंबई के बांद्रा में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस ग्रे कलर के लूज कॉटन ट्राउजर और व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप पहने नजर आईं। जिसने भी एक्ट्रेस को देखा वह उनके लुक का दीवाना हो गया. देखिए मलायका अरोड़ा के लेटेस्ट लुक की तस्वीरें।
मलाइका अरोड़ा का लेटेस्ट लुक फैन्स को दीवाना बना रहा है. इन तस्वीरों में मलाइका सैलून से बाहर निकलकर कार के पास जाती नजर आ रही थीं। उनके लुक की बात करें तो मलाइका ने व्हाइट कलर का इतना रिवीलिंग क्रॉप टॉप पहना है कि हर तरफ उनके लुक की चर्चा हो रही है. एक्ट्रेस का यह क्रॉप टॉप सामने से काफी रिवीलिंग है जिसमें सबकुछ नजर आ रहा है।
इस क्रॉप टॉप के साथ मलाइका ने ग्रे कलर की लूज पैंट भी पहनी हुई है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने गॉगल्स लगाए थे और हाथ में ब्लैक पर्स थामे नजर आईं। जैसे ही मलाइका सैलून से बाहर आईं पैपराजी ने एक के बाद एक उनकी तस्वीरें क्लिक करनी शुरू कर दीं। कैमरे को देखकर एक्ट्रेस ने जमकर पोज भी दिए. ये कह कर वो कार में जाकर बैठ गयी. कार में मलाइका का पालतू कुत्ता भी नजर आया. इसके साथ ही मलाइका को अक्सर मॉर्निंग वॉक करते हुए भी स्पॉट किया जाता है.
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले ही मलायका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा था. लेकिन इसके बाद ये दोनों सितारे देर रात डिनर के लिए गए और रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किए गए. जिसके बाद इन खबरों को अफवाह करार दिया गया। इस दौरान भी मलाइका बोल्ड कपड़ों में नजर आईं। दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे थे.