किसी को हमसफर बनाने से पहले या जन्म-जन्म का बंधन बांधने से पहले दूल्हा और दुल्हन कसमें खाते हैं और एक-दूसरे से कई वादे करते हैं. कई बार ये पल इतने इमोशनल हो जाते हैं कि दूल्हा-दुल्हन समेत देखने वालों तक की आंखें भी आसुओं से भर उठती हैं.

खासतौर से जब दूल्हा या दुल्हन कोई दिल से नई कसमें खाता है तो नजारा और भी ज्यादा इमोशनल कर देने वाला बन जाता है. एक दूल्हे का ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हे 'मियां' ने निकाह में ऐसी कसमें खाईं, जिसे सुनकर दुल्हन की आंखों में भी आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

इंस्टाग्राम पर शाह नजीबा नाम के अकाउंट होल्डर ने दूल्हे का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निकाह का माहौल साफ नजर आ रहा है, जिसमें बीच में फूलों का पर्दा डला हुआ है, जिसके एक तरफ ब्लैक शेरवानी पहना दूल्हा बैठा नजर आ रहा है.

इस दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन से कहता है कि, 10 लाख रुपये हके मैहर तय होने के अलावा मैं वादा करता हूं कि जिंदगी भर मेरी वफादारी आपके लिए होगी और आपके लिए ही मेरा जिंदगी भर का प्यार होगा. दूल्हा इसके आगे दुल्हन के अब्बू का नाम लेता है और कहता है कि, अब तक आप उनकी अमानत थीं, लेकिन अब आप मेरी जिंदगी बनेंगी. ये कहते हुए दूल्हा खुद रो पड़ता है. वहां मौजूद लोग भी इमोशनल हो जाते हैं.

अपनी बात पूरी कहने के बाद दूल्हा रस्म के अनुसार पूछता है कि क्या ये निकाह मंजूर है. उसके तीन बार पूछने के बाद दुल्हन कहती है कि, उसे निकाह मंजूर है. ये कहते हुए उसकी आंखें भी नम हो जाती हैं. दूल्हे के इस अंदाज पर सोशल मीडिया यूजर्स भी उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.