Royal Enfield Scram 411 लॉन्च होने जा रहा है, जानिए नई खासियतें!

Credit : Social Media

Credit : Social Media

Royal Enfield ने Motoverse 2024 में Scram 411 का अनावरण किया है, जिसमें नए इंजन और गियरबॉक्स का अपडेट है।

Credit : Social Media

Scram 411 में अब 443cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 25.4bhp और 34Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Credit : Social Media

पहले 5-स्पीड गियरबॉक्स वाले Scram 411 के मुकाबले अब Scram 411 में नया 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

Credit : Social Media

इंजन और चेसिस को मजबूत किया गया है ताकि पीछे की ओर अतिरिक्त 5kg का वजन सहन कर सके।

Credit : Social Media

इसमें लाइटर क्लच सिस्टम, और आगे के ब्रेक में सुधार किया गया है ताकि बेहतर ब्रेकिंग अनुभव मिले।

Credit : Social Media

Scram 411 को Scram 411 के समान हार्डवेयर मिलता है, जिसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल है।

Credit : Social Media

अब Scram 411 में दो व्हील प्रकार मिलेंगे - एलॉय व्हील और स्पोक व्हील, जो अलग-अलग टायर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होंगे।

Credit : Social Media

Royal Enfield Scram 411 में Force Blue, Force Grey, Force Teal, Trail Green, और Trail Blue जैसे नए रंग मिलेंगे। इसकी कीमत Scram 411 से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

धमाका ! Ola का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है मात्र 39,999 रूपये में

Credit : Social Media