IPL में टीम खरीदने पहुँची नीता अंबानी पहनी हीरे की इतनी महंगी अंगूठी कीमत जानकर उड़  जाएंगे आपके होश

नीता अंबानी अपने फैशन से हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेती है.

अब हाल ही में उनको आईपीएल ऑक्शन में देखा गया है.

नीता अंबानी मुंबई इंडियंस के लिए प्लेयर्स खरीदने पहले दिन नेवी ब्लू ट्वीड सूट पहनकर पहुंची।

नीता अंबानी मुंबई इंडियंस के लिए प्लेयर्स खरीदने पहले दिन नेवी ब्लू ट्वीड सूट पहनकर पहुंची।

इस सूट पर मैटेलिक थ्रेड से काम किया गया है और इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए डिजाइनर ने सामने की तरफ दो पॉकेट भी लगाई है. 

नीता अंबानी के दूसरे सूट को व्हाइट लग मैचिंग ट्राउजर के साथ शेयर किया गया उन्होंने इसके साथ ब्लैक इनर पहना हुआ था.

इंटरनेट पर इस कोर्ट या जैकेट की कीमत 47000 बताई जा रही है और ट्राउजर की कीमत लगभग ₹32000 बताई जा रही है.

वहीं नीता अंबानी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड स्टड डायमंड रिंग पहनी हुई है इसके साथ ही उन्होंने डायमंड में जुड़ा हुआ M ब्रांच बना हुआ है.