जया बच्चन चाहती है उसकी नातिन नव्या नंदा बिना शादी के बने माँ,लोग बोले...

नव्या नवेली नंदा जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की नातिन है इनका कई लोगों के साथ नाम भी जुड़ चुका है.

नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी के अफेयर की खबरें भी काफी आई लेकिन बताया जा रहा है कि इनका ब्रेकअप भी हो गया.

सिद्धांत से पहले नव्या नवेली का नाम मिज़ान जाफरी से जुड़ा था जो जावेद जाफरी के बेटे हैं.

जाफरी ने इंटरव्यू में कहा था कि नव्या उनकी बहन अलाविया की अच्छी दोस्त हैं इसलिए उनका उनके साथ अच्छा बांड है.

इंटरव्यू में मिज़ान जाफरी ने यह भी कहा था कि नव्या उनके उन कुछ दोस्तों में से एक हैं जो बेहद करीब हैं.

वही नव्या नवेली को जया बच्चन ने डेटिंग एडवाइस भी दी थी कहा था कि उन्हें हमेशा बेस्ट फ्रेंड को ही डेट करना चाहिए।

शादी के लिए नव्या नवेली ने कहा था कि मैं जरूर शादी करूंगी और बच्चे भी पैदा करूंगी वहीं जया बच्चन ने भी कहा था उनका कोई दिक्कत नहीं अगर वह बिना शादी के मां बनती है तो.