भारत के इस राज्य में अब गैस सिलेंडर मिलेगा मात्र ₹500 में लोगो की हुई मौज।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने तीज के मौके पर बड़ा ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12 लाख लाभार्थी बहनों को अब सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. उन्होंने कहा कि 46 लाख परिवार जिनकी आय 1.80 लाख से कम है, उन्हें यह सुविधा मिलेगी.
सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हर घर में गैस कनेक्शन देने की व्यवस्था की थी.
सीएम सैनी ने जींद में 'राज्य स्तरीय तीज महोत्सव' को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया. उन्होंने खुद को महिलाओं का 'भाई' बताया. सीएम ने कहा कि जब भाई घर आता है तो बहनों की आवाज बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि यह सावन का महीना है और माताओं-बहनों का पावन त्योहार तीज का अवसर है.
सीएम सैनी ने कहा, "तीज महोत्सव में आना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं सभी बहनों को हाथ जोड़कर नमस्कार करता हूं. मुझे अपनी बहनों के बीच आने का अवसर मिला है."
सीएम ने आगे कहा, "मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरी बहनें अब हुनर के जरिए अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं। जिन बहनों ने रोजगार स्थापित किया है, उनका भी यहां सम्मान किया गया है। आज हमने स्वयं सहायता समूह की बहनों को 100 करोड़ रुपये का ऋण भी दिया है। हमारी लखपति दीदी ने न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे देश में अपना नाम बनाया है, मैं उन्हें भी बधाई देता हूं।"
सीएम सैनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2023 में 'लखपति दीदी' की शुरुआत की थी। हरियाणा में दो लाख बहनों और बेटियों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है और हम उसमें तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य पहले चरण में 62 हजार लखपति दीदी बनाना है।