टीवी जगत
लाल रंग की साड़ी पहन समाज सिकंदर ने अपनी हॉटनेस से बढ़ाई इंटरनेट पर गर्मी, तस्वीरें देख लोगों के छूटे पसीने…..
Wearing a red saree, Samaj Sikandar increased the heat on the internet with her hotness, seeing the pictures people left sweating.....

शमा सिकंदर ने अभिनय की दुनिया में एक लंबा सफर तय किया है। हालांकि, उनकी एक्टिंग को खास पसंद नहीं किया गया, लेकिन शमा के ड्रेसिंग सेंस, स्टाइल और नए लुक्स ने उन्हें दुनियाभर में एक अलग पहचान दी है। आज लगभग हर दिन एक्ट्रेसेस अपने फोटोशूट की वजह से चर्चा में आ जाती हैं। अब एक बार फिर शमा का नया लुक फैंस को अट्रैक्ट कर रहा है.
शमा इससे पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो शेयर कर चुकी हैं। लेटेस्ट लुक में वह ब्लैक नेट डीप नेक टॉप पहने नजर आ रही हैं। इसे उन्होंने व्हाइट और ब्लैक प्रिंट वाली स्किन फिट स्कर्ट के साथ पेयर किया है। इस लुक में शमा हमेशा की तरह बेहद हॉट लग रही हैं।
View this post on Instagram
इससे पहले शमा सिकंदर ने रेड साड़ी में कहर ढाया था। यहां देखें उनकी साड़ी की तस्वीरें-
बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |