‘सील 2’ वेबसीरीज को अकेले में दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखें ,बोल्ड सीन की है भरमार ,देखिये वीडियो ……
Watch the 'Seal 2' webseries alone with the doorknob locked, it is full of bold scenes, watch the video...

ओटीटी बोल्ड और हॉट वेब सीरीज (Bold Hot Web Series) से भरपूर है। अगर आप भी इस वेब सीरीज को देखने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले अपने कमरे के दरवाजे जरूर बंद कर लें और इन्हें परिवार के साथ देखना न भूलें,क्योंकि इन सीरीज में इतने ज्यादा बोल्ड सीन होते हैं कि आप अपना होश भी खो सकते हैं ,आज हम आपको अब तक रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा बोल्ड सीरीज के बारे में बताने वाले हैं ,जिन्होंने अपनी बोल्ड सीन से सारी सीमायें तोड़ दी।
प्राइम वीडियो (Prime Video) की इस सीरीज में स्वरा भास्कर ने मुख्य भूमिका निभाई है और वह इसमें बेहद बोल्ड अवतार में हैं. स्वरा एक ऐसी शिक्षिका बन गई हैं, जिन पर उनके छात्र भी प्यार में पड़ जाते हैं। इस सीरीज में बोल्ड सीन की कोई कमी नहीं है।
मिर्जापुर 2
मिर्जापुर एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन से भरा हुआ है। मिर्जापुर 2 पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारों से सजी यह सीरीज सबसे चर्चित सीरीज है और सबसे बोल्ड भी। इस सीरीज को परिवार के साथ देखने की गलती बिल्कुल न करें।
चार और शॉट्स
चार दोस्तों की कहानी इस सीरीज को काफी पसंद किया गया है। इसमें सयानी गुप्ता, बानी जे, कीर्ति कुल्हारी और मानवी गगरू ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस सीरीज में भी बोल्ड और हॉट सीन्स की कोई कमी नहीं है.
मेड इन हैवन
वैसे तो ये सीरीज हाई प्रोफाइल शादियों की अलग-अलग कहानियों पर है, लेकिन सीरीज के बीच में कई ऐसे सीन हैं, जिन्हें परिवार के साथ देखने पर आपको शर्म आएगी. ऐसे में ये सीरीज भी परिवार के साथ देखने लायक नहीं है.