स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी की तस्वीरें और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सपा के युवा नेता फहद से कोर्ट मैरिज करने के बाद इस जोड़े ने शादी की रस्मों को खूब एन्जॉय किया. हल्दी, मेहंदी और संगीत के बाद स्वर और फहाद की शादी का रिसेप्शन आज यानी गुरुवार को है. 16 मार्च की शाम होने वाले रिसेप्शन के लिए बेहद खास लोगों को न्योता दिया गया है. इसी बीच स्वरा की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं.
स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। शादी की तैयारियों के समय से ही वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। इसी कड़ी में हाल ही में उन्होंने येलो कलर के हैवी सूट में कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर लोगों को ‘केसरिया’ रंग की याद आ रही है। साथ ही स्वरा के ढीले-ढाले कपड़े और पोज देखकर लोगों को लग रहा है कि वो प्रेग्नेंट हैं.
स्वरा की शादी लोगों के बीच चर्चित है। इस शादी से कई राजनीतिक रंग भी जोड़े जा रहे हैं. ऐसे में लोग उन्हें भगवा सूट पहनने पर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स दूसरी जाति में शादी करने की वजह से उन्हें ‘स्वरा बेगम’ और ‘स्वरा बानो’ कह रहे हैं. वहीं स्वरा हर फंक्शन में ढीले कपड़े पहने नजर आती हैं। साथ ही उनका वजन भी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में कुछ यूजर्स का पूछना है कि ‘क्या वे प्रेग्नेंट हैं?’ यूजर्स के इन सवालों ने सोशल मीडिया पर स्वरा की प्रेग्नेंसी की खबरों को हवा दे दी है.