बॉलीवुड

संजय दत्त के प्यार में थी दीवानी, 30 सालों तक सहे पति के जुल्म, ना प्यार मिला ना बची शादीशुदा जिंदगी, जाने एक्ट्रेस…..

62 साल की हो चुकीं रति अग्निहोत्री आज भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं। उनका जन्म 10 दिसंबर 1960 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था। उनके पिता प्रदेश अग्निहोत्री की नौकरी के चलते उन्हें बचपन में ही तमिलनाडु शिफ्ट होना पड़ा था। बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाली रति ने महज 10 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। 20 साल की उम्र तक आते-आते तमिल फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी उनका सिक्का जम गया था। बॉलीवुड में कदम रखने के बाद रति को संजय दत्त से भी प्यार हो गया था। लेकिन उसके पिता ने रति को संजय से शादी नहीं करने दी। इसके बाद महज 25 साल की उम्र में और अपने करियर के चरम पर उन्होंने बिजनेसमैन अनिल विरवानी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इसके बाद वह करीब 13 साल तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहीं। उनका निजी जीवन बहुत दुखद था। आइए जानते हैं पूरी कहानी…

नाटक करते हुए पहली फिल्म मिली

पिता की नौकरी बदलने के कारण रति के परिवार को मद्रास शिफ्ट होना पड़ा। यहीं उनकी स्कूली शिक्षा हुई। स्कूल में ही उन्होंने एक नाटक में हिस्सा लिया था और दर्शकों में साउथ की मशहूर डायरेक्टर भारती राजा थीं। उन्हें अपनी नई फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश थी। महज 19 साल की उम्र में उनकी पहली तमिल फिल्म पुढ़िया वरपुकल (1979) रिलीज हुई थी। महज दो साल के अंदर ही रति ने करीब 15 तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम कर स्टारडम हासिल कर लिया।

‘एक दूजे के लिए’ से बॉलीवुड में एंट्री

साल 1981 में आई फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ बॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म में कमल हासन और रति अग्निहोत्री की प्रेम कहानी आज भी दर्शकों की जुबान पर है। इस फिल्म के लिए रति को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। उसी साल संजय दत्त की फिल्म ‘रॉकी’ भी रिलीज हुई थी। संजय अपनी पहली ही फिल्म से स्टार भी बन गए थे।

संजय दत्त के प्यार में पागल

संजय दत्त का अफेयर कई अभिनेत्रियों के साथ रहा है। लेकिन रति अग्निहोत्री उनके प्यार में पागल थीं। उस वक्त वह फिल्मी करियर को छोड़कर ड्रग्स की लत से जूझ रहे संजय दत्त से शादी करने को तैयार थीं। हालांकि उनके पिता प्रदेश अग्निहोत्री को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। उनके पिता संजय को रति के लिए सही लड़का नहीं मान रहे थे।

संजय दत्त की नशे में तस्वीरें

अपनी बेटी रति को मनाने के लिए उसके पिता ने फ्रीलांस फोटोग्राफर्स को हायर किया। उन्होंने फोटोग्राफर्स से संजय के उन पलों और मूड को कैमरे में कैद करने को कहा, जब स्टार नशे में होता है। इसके बाद रति के पिता ने कई तस्वीरों को मिलाकर एक वीडियो बनाया और अपनी बेटी को दिखाया. इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी से संजय से शादी नहीं करने को कहा।

25 साल की उम्र में शादी

इस घटना के कुछ समय बाद ही रति के पिता ने अपनी बेटी के लिए रिश्ता ढूंढ लिया। रति ने बिजनेसमैन अनिल विरवानी से बेहद सादे समारोह में शादी की। उनका बेटा तनुज विरवानी भी दो साल के लिए आया था। हालांकि, शादी और बेटे की वजह से उन्हें अपना उज्ज्वल करियर छोड़ना पड़ा।

30 साल तक घरेलू हिं सा झेली

रति अपनी शादी से कभी खुश नहीं थी। उन्हें 30 साल तक मानसिक प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा। पति-पत्नी का झगड़ा थाने तक पहुंच गया। इसके बाद साल 2015 में रति अपने पति अनिल से अलग हो गईं। जब रति से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि बच्चे पर बुरा असर न पड़े इसलिए वह शादी को बचाती रही।

रति अग्निहोत्री का फिल्मी करियर

रति अग्निहोत्री ने बॉलीवुड में ‘फर्ज और कानून’, ‘कुली’, ‘कुछ खट्टी कुछ मीठी’, ‘यादें’, ‘आपके साथ’, ‘हुकुमत’, ‘तवायफ’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्हें तवायफ के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामांकित भी किया गया था। साल 2001 में उन्होंने फिर से बड़े पर्दे पर वापसी की। वह कई फिल्मों में मां का किरदार निभाती नजर आई थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button