भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके विराट कोहली क्रिकेट जगत का एक बहुत बड़ा नाम है ! इस खिलाड़ी ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रखा है ! हालांकि कुछ समय पहले विराट कोहली काफी खराब फॉर्म में चल रहे थे ! लेकिन अपनी मेहनत और कड़ी लगन से उन्होंने एक बार फिर से अपनी अच्छी फॉर्म को पा लिया है ! जिस दौरान विराट कोहली काफी खराब फॉर्म में चल रहे थे !
उन्होंने बताया कि मेरे उस मुश्किल समय में कुछ खास लोग मेरे साथ खड़े थे ! जिनमें विराट कोहली ने नाम लिया महेंद्र सिंह धोनी और उनके परिवार ! विराट कोहली ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी और अनुष्का शर्मा के साथ उनका पूरा परिवार उनके इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा था ! विराट कोहली आज जिस जगह पर हैं उसके पीछे वह अपने परिवार का साथ मानते हैं ! हाल ही में विराट कोहली ने कुछ ऐसा शेयर किया है ! जिसकी वजह से वह चर्चा का विषय बना बन गया है !
विराट कोहली ने शेयर की दसवीं की मार्कशीट
हाल ही में किस खिलाड़ी ने पर अपनी मार्कशीट शेयर की है ! जिस पर विराट कोहली के अंक दिखाई दे रहे हैं ! उन्हें किस – किस विषय में सबसे ज्यादा अंक हासिल हुए और किस विषय में कम ! विराट कोहली ने 34 वर्ष की उम्र में दसवीं पूरी कर ली थी ! बात करें इनके नंबर की तो विराट कोहली को गणित में C2 ग्रेड के साथ 41 अंक मिले और अंग्रेजी विषय में इन्हें 83 अंकों के साथ a1 ग्रेड प्राप्त हुआ !
मार्कशीट शेयर करने के पीछे थी यह खास वजह
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर जब अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर की तो उन्होंने कैप्शन में बहुत ही शानदार बात लिखी “यह मजेदार है कि जो चीजें आप की मार्कशीट में सबसे कम जुड़ती हैं , वह आपके चित्र चरित्र में सबसे अधिक कैसे जुड़ती हैं” ! विराट कोहली इस कैप्शन के मायने यह है की मार्कशीट से किसी की प्रतिभा का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता ! विराट कोहली वर्तमान दुनिया में महान बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं !
विराट कोहली ने अपनी मार्कशीट 30 मार्च को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कु पर शेयर किया था ! शेयर करने के बाद विराट कोहली की मार्कशीट को आईलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी इस पोस्ट को लेकर ट्वीट किया ! इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा “यूनिवर्सिटी जाने से ज्यादा जरूरी है जीवन में अनुभव अच्छा होना” पढ़ाई में आपके ग्रेड आपके पायदान नहीं हैं तो अपने पैशन का प्रयास करें ! जो विराट कोहली ने किया और उन्होंने यह साबित भी किया कि अपने पेशन को फॉलो कर हर कोई अपनी जिंदगी में सफलता हासिल कर सकता है !