महंगाई और गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तान में आम आदमी राहत की उम्मीद से सरकार की ओर देख रहा है। दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं ने उनकी कमर तोड़ दी है। खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं।
अब पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ने लगे हैं, लेकिन इन सबके बीच आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बंपर कटौती कर अपने देश के लोगों को बड़ी राहत दी है।
इस संबंध में पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने एक आदेश भी जारी किया है। 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस से पहले इसे बड़ा तोहफा माना जा रहा है।
पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पेट्रोल के दाम में 6.17 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) के दाम में 10.86 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। वहीं, लाइट डीजल ऑयल के दाम में 5.72 रुपये की कमी आई है।
इसके साथ ही केरोसिन के दाम में भी 6 रुपये 32 पैसे की कमी की गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव के बाद हाई स्पीड डीजल की नई कीमत अब 272 रुपये 77 पैसे हो गई है। जबकि अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 269 रुपये 43 पैसे चुकाने होंगे। जबकि लाइट डीजल की नई कीमत 160 रुपये 53 पैसे प्रति लीटर हो गई है।
वहीं केरोसिन अब 177 रुपये 39 प्रति लीटर मिलेगा। आपको बता दें कि पाकिस्तान सरकार हर 15 दिन में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी करती है। वित्त मंत्रालय कच्चे तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद नई कीमतों को लेकर आदेश जारी करता है। अब एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट से पाकिस्तान की जनता को बड़ी राहत मिली है।