Today Gold Price: सोने की खरीदारी करने वालों की हुई मौज, ₹53,750 प्रति तोला हुआ सोना

Today Gold Price: सोने की खरीदारी करने वालों की हुई मौज, ₹53,750 प्रति तोला हुआ सोना: देश में रोजाना सोने और चांदी की कीमत में बदलाव देखा जाता है और यही बदलाव हम आप लोगों के लिए लेकर आते हैं. ऐसे में देश का हर एक नागरिक जानना भी चाहता है कि आज सोने के दाम में किस प्रकार की कठौती या बढ़ोतरी देखी गई है ताकि वह आसानी से अपने आभूषण बनवा सके या फिर सोने में निवेश कर सके.

ऐसे में खबर तो सामने आ रही है कि कल के मुकाबले आज सोने के दाम में गिरावट हुई है हालांकि यह बेहद ही मामूली सी गिरावट है ऐसा इसलिए है क्योंकि कल 22 कैरेट सोने का दाम 6570 रुपए प्रति ग्राम हुआ करता था जो आज एक रुपया गिरकर 6569 हो गया है. वही 24 काह वाले सोने के भाव में भी ₹1 का ही अंतराल आया है कल 24 कैरेट सोने का भाव 7166 हुआ करता था जो आज 7165 रुपए पर आ गया है.

TATA ने कर दी iPhone लवर्स की मौज, दे रहा है सस्ते में iPhone, खरीदने के लिए लगी लाइन…

Today Gold Price: सोने की खरीदारी करने वालों की हुई मौज, ₹53,750 प्रति तोला हुआ सोना

हालांकि यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ₹1 की गिरावट प्रति ग्राम पर हुई है, वही 10 ग्राम पर ₹10 की गिरावट देखी गई है.

ऐसे में आभूषण बनवाने के लिए 22 कैरट वाले सोने का दाम आज ₹65690 रुपए प्रति तोला है तो 24 कैरट वाले सोने का दाम 71650 रुपए प्रति तोला है. 18 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो 10 ग्राम सोना 53750 पर कारोबार कर रहा है.

Leave a Comment