Viral Topics
वो हिन्दू राजा जिन्होंने ने की थी मुगलों की बेटियों से शादी, एक ने तो 4-4…
भारत के इतिहास को सही तरीके से देखा जाए तो कई ऐसे भी हिंदू राजा हुए हैं जिनसे मुगल भी डरा करते थे. ऐसे में अपने इसलिए के माध्यम से आज हम आपको उन हिंदू राजा के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक नहीं बल्कि चार मुस्लिम लड़कियों से शादी रचाई थी.
यह राजा कोई और नहीं बल्कि मेवाड़ के राणा सांगा है जिन्होंने चार मुस्लिम महिलाओं से शादी की वहीं उन्होंने सेनापति की बेटी मेरूनीसा के साथ और तीन अन्य मुस्लिम महिलाओं के साथ शादी की थी.
मेवाड़ के राणा सांगा ने मेवाड़ का विस्तार किया था और राजपूतों को इकट्ठा करने में अहम भूमिका भी निभाई थी. राजा छत्रसाल ने रूहानी बाई के साथ शादी रचाई थी वही रूहानी बाई हैदराबाद के निजाम की बेटी थी. अमर सिंह ने भी अकबर की बेटी शहजादी कानून से शादी की थी.