CSK के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने से 7 साल बड़ी मुस्लिम लड़की से शादी, तैयार नहीं था परिवार… आज यहां हम बात कर रहे हैं उस युवा भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी की, जिसने अलग-अलग धर्म और 7 साल की उम्र के अंतर के बावजूद एक-दूसरे को चुना।
शिवम दुबे इस आईपीएल में अब तक फॉर्म में नहीं दिखे
चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे आईपीएल के मौजूदा सीजन में उस फॉर्म में नहीं दिख रहे, जैसे वो अपने दम पर मैच का रुख चेन्नई के पक्ष में मोड़ देते थे। दुबे ने तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर गेंदबाजों तक किसी को नहीं बख्शा। लेकिन इस बार उनका बल्ला उस तरह रन नहीं उगल रहा है।
शिवम दुबे ने मुस्लिम लड़की से की शादी
इस बीच, अगर दुबे की निजी जिंदगी की बात करें तो दुबे शादीशुदा हैं और वो और उनकी पत्नी अंजुम खान 2 बच्चों (अयान (बेटा) और मेहविश (बेटी)) के माता-पिता हैं। दुबे की लव स्टोरी की खासियत ये है कि उन्होंने मुस्लिम धर्म की लड़की से शादी की और वो उनसे 7 साल बड़ी भी हैं।
शिवम दुबे का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था
शादी से पहले अंजुम खान एक अभिनेत्री थीं और मुंबई के शिवम की उनसे दोस्ती हुई थी. बाद में यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. लेकिन हिंदू परिवार से होने की वजह से शिवम का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था. लेकिन इस क्रिकेटर और उसकी गर्लफ्रेंड ने साथ रहने का फैसला भी किया. जब दोनों ने जोर दिया तो आखिरकार दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया.
कौन हैं अंजुम खान?
आपको बता दें कि शिवम से 7 साल बड़ी अंजुम उत्तर प्रदेश से आती हैं, जिनका जन्म सितंबर 1986 में हुआ था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से ग्रेजुएशन किया है. जून 1993 में जन्मीं दुबे मुंबई से आती हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद अंजुम मुंबई आ गईं और एक्टिंग और मॉडलिंग शुरू कर दी. उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है, वहीं कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर वॉइस आर्टिस्ट अपनी आवाज दी है.