रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा हुआ आटा साथ में डाल के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है जी हां खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि आटे के साथ हर-हर और दाल के दामों में गिरावट हो गई है हालांकि शादी विवाह के सीजन की मांग की वजह से भी बोले के भाव में थोड़ी सी वृद्धि देखी गई है.
जानकारी तो ऐसी मिल रही है कि लगभग तीन हफ्ते पहले तक जहां पर गेहूं की कीमत ₹3100 प्रति क्विंटल तक हो रही थी अब इसकी कीमतें घट चुकी है और यह 2450 से ₹2500 प्रति क्विंटल तक आ गई है. वहीं दूसरी तरफ बाजार में अब आते की कीमत 30 से 32 रुपए प्रति किलोग्राम मिल रही है जबकि इससे पहले यह कीमत 35 से ₹36 प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी थी दूसरी तरफ ब्रांडेड कंपनियों का आता भी पहले जो 40 से 44 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से आ रहा था उसमें अभी भी स्थिरता बनी हुई है.
माना जा रहा है कि गेहूं की कीमतों में गिरावट फसल की अच्छी पैदावार की वजह से हुई है हालांकि हाल ही में बे मौसम बरसात भी हो गई है जिससे कुछ इलाकों में गेहूं की कटाई काफी प्रभावित भी हुई है जिससे उत्पादन में अस्थाई रुकावट भी देखने को मिली लेकिन आने वाले पास से 6 दिनों के अंदर कटाई का काम फिर से शुरू होने की उम्मीदें भी जताई गई उन्होंने यहां तक भी जानकारी दी है कि आगे गेहूं की कीमतों में कोई खास बढ़ोतरी तो देखने को नहीं मिलेगी।
वही किराना स्टोर के व्यापारिक का मानना है कि बाजार में आते की कीमत में गिरावट होने के साथ चने की दाल भी सदस्य से 92 रुपए किलो में बिक रही है हालांकि यह दम पहले ₹100 किलो के आसपास हुआ करता था वहीं अरहर की का वर्तमान भाव 120 से ₹130 प्रति किलो है जो पहले 135 से ₹140 प्रति किलो हुआ करता था नई फसल बाजार में अब आ चुकी है जिसकी वजह से कीमतों में गिरावट देखी गई है आने वाले समय में दालों की कीमतों में कोई खास उछाल भी नहीं देखा जा रहा है क्योंकि इस साल उत्पादन भी बेहतर रहा.