MPA Vacancy 2024 Notification: गोवा में पाए सराकरी नौकरी ₹200000 तक मिलेगी सैलरी ऐसे करे आवेदन, नही तो निकल जायेगा हाथ से मौका।

MPA Vacancy 2024 Notification: कॉलेज लाइफ से लेकर जॉब जॉइन करने तक, हर कोई कभी न कभी गोवा घूमने का प्लान बनाता ही है। अब भारत सरकार खुद आपको गोवा घूमने और वहां रहने का मौका दे रही है। भारत सरकार ने मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा में 13 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आप आधिकारिक वेबसाइट mptgoa.gov.in पर जॉब नोटिफिकेशन 2024 चेक कर सकते हैं।

Latest Update Join Now

मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी, गोवा, पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन है। गोवा के इस पोर्ट पर विभिन्न पदों पर भर्तियां की जा रही हैं (MPA Vacancy 2024 Notification)। अगर आप गोवा जैसे पर्यटन स्थल पर अच्छी तनख्वाह वाली सरकारी नौकरी के साथ जीवन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो वेबसाइट पर योग्यता और अन्य जरूरी जानकारियां चेक करें और आवेदन करें।

MPA Vacancy 2024 Notification: गोवा में सरकारी नौकरी की भर्तियां

मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी की इस भर्ती के तहत कुल 13 पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। ज्यादातर पद इंजीनियर, मरीन और फाइनेंस से जुड़े लोगों के लिए हैं।

  • उप सचिव- 01 पद, जीएडी विभाग
  • अकाउंट ऑफिसर जीआर.आई- 02 पद, वित्त विभाग
  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 01 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • असिस्टेंट मैटेरियल मैनेजर जीआर.आई- 01 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • ट्रेनी पायलट- 05 पद, मरीन
  • लॉ ऑफिसर जीआर.II- 01 पद, जीएडी
  • असिस्टेंट कॉस्ट अकाउंट ऑफिसर- 01 पद, वित्त
  • असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 01 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग

MPA Vacancy 2024 Notification: गोवा में जॉब के लिए योग्यता

ऊपर बताए गए सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास जरूरी सर्टिफिकेट/डिग्री/सीए/मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/लॉ आदि होना जरूरी है। योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी जॉब नोटिफिकेशन 2024 में देखी जा सकती है। गोवा में सरकारी नौकरी भर्ती नोटिफिकेशन 2024 में आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण मानदंडों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

MPA Vacancy 2024 Notification: पोर्ट में सरकारी नौकरी के लिए कैसे करें आवेदन?

गोवा की इस सरकारी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अपना फॉर्म ऑफलाइन मोड में जमा करना होगा। नोटिफिकेशन में मौजूद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसमें सभी डिटेल्स भरकर इस पते पर भेजें- TO THE SECRETARY, MORMUGAO PORT AUTHORITY, HEADLAND, SADA, GOA -403804। इसमें विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों को 40 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Latest Update Join Now

Hello friends..., My Name is Hanny Dhiman and my Educational Qualification is Bachelor of Arts (B.A) Graduation. And for the last 5 years I have been giving updates on education related schemes and categories like automobile and technology. On this khabarbharattak website also you all will be given updates related to all these categories through articles.

Leave a Comment